फिर ट्वीट कर राजनेताओं के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना, मिलिंद देवड़ा आए चर्चा में
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस (congress) नेताऔर पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को किए एक ट्वीट में राजनेताओं को कोसा है और कहा है कि हमें राजनेताओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो कोरोना का खतरा कम आंक रहे हैं या बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस कारण हमें वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की अपेक्षा राजनेताओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने कहा है कि उन राजनेताओं का नरक में खास स्थान है जिन्होंने आर्थिक रूप से विनाशकारी लॉकडाउन्स लगाए हैं, लेकिन वे सार्वजनिक रैली के आयोजन करते रहे और उसमें शामिल भी हुए. मिलिंद इससे पहले भी लॉकडाउन का विरोध जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली सहित अन्य शहरों में मेट्रो चलाई जा रही हैं तो फिर इस पर मुंबई में क्यों नहीं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Corona Lockdown
[ad_2]
Source link