उत्तराखंड

फिर रुक गया दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का काम, ये है वजह

[ad_1]

नोएडा. दिल्ली (Delhi) से नोएडा को जोड़ने के लिए एक एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनया जा रहा है. इस रोड के बन जाने के बाद सफर आरामदायक तो हो ही जाएगा साथ में वक्त भी बचेगा. फिल्म सिटी (Film City), दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-16 से अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) की ओर जाने वाले रोड पर सुबह-शाम जाम के हालात रहते हैं. ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए ही इस रोड का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन एक बार फिर एलिवेटेड रोड का काम रुक गया है. वजह है यूपी सरकार से पैसा न मिलना. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और पीडब्ल्यूडी (PWD) मिलकर इस रोड को बनवा रहे हैं. यह चौथा मौका है जब इसका काम रोका गया है.

जनवरी 2019 में शुरु हुआ था एलिवेटेड रोक का काम

जानकारों की मानें तो चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम जनवरी 2019 में शुरु हुआ था. एक साल यानि 2020 तक तो काम अच्छी स्पीड से चला. काफी बड़ा हिस्सा बनकर तैयार भी हो गया है. लेकिन कोरोना-लॉकडाउन का वक्त शुरु होने के साथ इसका काम धीमा पड़ गया. पहले लेबर की परेशानी आई और उसके बाद तो बजट ही रुक गया.

जानकारों का कहना है कि इस एलिवेटेड रोड पर करीब 600 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एलिवेटेड रोड को बनाने की जिम्मेदारी यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को दी गई है. एलिवेटेड रोड के निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी और यूपी सरकार का ही विभाग पीडब्ल्यूडी 50-50 फीसद की रकम मिलकर खर्च करेंगे.

Delhi-NCR के टॉप बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर बनाया ग्रुप, कमीशन पर ऐसे कर रहे लूटापाट

अब काम शुरू होने पर भी लगेगा एक साल का वक्त

जानकारों की मानें तो फिलहाल पैसों की कमी के चलते काम रुक गया है. अब काम तभी शुरू होगा जब पैसा आ जाएगा. लेकिन 2022 में इसके बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद कम ही दिख रही है. अब तो जब भी काम शुरू होगा तो इसको बनने में कम से कम एक से सवा साल का वक्त लगेगा.

जानकारों का यह भी मानना है कि एक बार चिल्ला एलिवेटेड रोड के चालू हो जाने के बाद सिर्फ नोएडा फिल्म सिटी वाले रोड पर ही नहीं, और भी दूसरे रोड पर भी सुबह-शाम जाम के हालात से नहीं जूझना पड़ेगा. चिल्ला एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होकर शाहदरा ड्रेन के बराबर से नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर तक जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Delhi, Noida Authority, Traffic Jam

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *