उत्तराखंड

Valentine Week: रोज-डे पर पटना में लाल गुलाब की रही जबरदस्त डिमांड, इतने का हुआ कारोबार

[ad_1]

पटना. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को रोज-डे (Rose Day) पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) के मुख्य चौक-चौराहे से लेकर गिफ्ट कॉर्नर तक में गुलाब का फूल (Red Rose) खरीदने वालों की काफी संख्या देखी गई. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर लागू पाबंदियां खत्म होने के पहले दिन रोज-डे होने के चलते गुलाब के फूल की काफी डिमांड रही. आम दिनों में जो गुलाब 10 से 15 रुपये में बिकता है, सोमवार को वो यहां 50 से 70 रुपये में बिका. वहीं, कोई लोगों ने रोड-डे के लिए खास ऑर्डर दे कर गुलाब का आकर्षक बुके (Rose Bouquet) बनवाया था.

कोरोना के बाद मिली छूट से सोमवार को कारोबार में तेजी देखी गई. राजधानी के कई गिफ्ट कॉर्नर में गुलाब के फूल के सैकड़ों ऑर्डर एडवांस में दिए गए थे. पटना जंक्शन के पास जहां गुलाब का एक फूल 50 रुपये में बिका तो वहीं, बुके 300 से लेकर 5,000 रुपये तक में बेचा गया. दुकानदारों ने बताया कि 500 से लेकर 1000 रुपये के ऊपर तक के बुके की मांग अच्छी खासी रही. हालांकि, सोमवार होने के कारण संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू बंद था जिससे कुछ हद तक कारोबार प्रभावित हुआ. कारोबारियों के मुताबिक यदि यह अन्य कोई दिन होता तो गुलाब का कारोबार और बेहतर हुआ होता. उन्होंने पटना में रोज-डे के मौके पर 15 से 17 लाख रुपए के गुलाब का कारोबार होने की बात कही.

पटना की फूल मंडी में गुलाब का फूल मुख्य रूप से पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता से आता है. बाजार में लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा है. हालांकि पीला, गुलाबी और सफेद गुलाब भी लोगों के मन को भाया. दिनकर गोलंबर के पास गिफ्ट कॉर्नर चलाने वाले अजय कुमार के मुताबिक गुलाब की डिमांड अचानक बढ़ गयी इससे उसकी कीमत में भारी उछाल आया. रोज-डे के दिन जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए कारोबारियों को उम्मीद है कि वैलेंटाइन वीक में गुलाब की डिमांड और बढ़ेगी. वैसे शादियों का सीजन होने के कारण गुलाब की पहले से मांग है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS, Valentine Day, Valentine week

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *