उत्तराखंड

सांस लेने में तकलीफ और बुखार समेत ये हैं कोरोना के नए लक्षण, यहां चेक करें पूरी LIST

[ad_1]

नई दिल्ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है. अब इसे लेकर डर और अधिक बढ़ गया है. क्‍योंकि इसके नए वेरिएंट (Corona Variants) के साथ ही नए लक्षण (Covid Symptoms) भी सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही अब कोरोना महामारी (Covid 19) के बीच वायरल इंफेक्‍शन के मामले भी सामने आने लगे हैं. पहले बुखार, गले में खराश और बहती नाक जैसे लक्षणों का मतलब या तो सर्दी, फ्लू या मौसमी एलर्जी होता था. अब हाल के मामले बताते हैं कि ये उन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण भी हैं, जिन्होंने कोविड वैक्‍सीन भी लगवा ली है.

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई. 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई. पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और 48 दिन बाद कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी.

यहां जानिये कोरोना वायरस के पुराने और नए लक्षणों के बारे में-

सामान्‍य लक्षण:
बुखार
सूखी खांसी
थकान

अन्‍य लक्षण:
दर्द
गले में खराबी
डायरिया
आंखों में तकलीफ
सिर दर्द
स्‍वाद का न आना

गंभीर लक्षण:
सांस लेने में तकलीफ होना
सीने में दर्द की शिकायत
बोलने में तकलीफ होना

नए लक्षण:
कम सुनाई देना
उल्‍टी आना
खाल में चकत्‍ते
अंगुलियों का रंग बदलना

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *