उत्तराखंड

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सबसे आगे यह राज्‍य, दिल्ली को छोड़ा काफी पीछे

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए ई-मोबिलिटी (E-Mobility) को बढ़ावा दिया जा रहा है. सार्वजनिक वाहनों से लेकर निजी कार और दोपहिया वाहन चालकों को भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) पर स्विच करने के लिए तमाम तरह की छूट और फायदे दिए जा रहे हैं. केंद्र और राज्‍य सरकारों के अलावा ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की नई-नई रेंज निकाल रही हैं. यही वजह है कि आज ई-साइकिल (E-Cycle) से लेकर ई-रिक्‍शा, ई-बसें, इलेक्ट्रिक कार, ई-बाइक (E-Bike), इलेक्ट्रिक स्‍कूटर (Electric Scooter) आदि बाजार में मौजूद हैं.

ई-वाहनों (E-Vehicles) को लेकर अधिकांश राज्‍य सरकारें अपनी नीतियां बना चुकी हैं. इनमें दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्‍तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, ओडीसा, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडू, तेलंगाना और उत्‍तराखंड आदि राज्‍य शामिल हैं. यहां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ईवी खरीदारों को राहत देने के साथ ही बड़े स्‍तर पर ईको-सिस्‍टम और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बनाने की दिशा में काम चल रहा है. जिसमें ईवी के लिए चार्जिंग स्‍टेशन और और बैटरी स्‍वैपिंग सुविधाएं आदि शामिल हैं. हालांकि अगर ईवी की खरीद और बिक्री की बात करें तो राज्‍यों की स्थित अलग-अलग है.

ई-वाहनों की बिक्री की बात करें तो पहले नंबर पर उत्‍तर-प्रदेश (UP) है. यहां सबसे ज्‍यादा ईवी की बिक्री की गई है. काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. अब तक यूपी में 13,936 ईवी बिके हैं, जो देश में बिके कुल ईवी का 20.59 प्रतिशत है.

सीईईडब्‍ल्‍यू के मुताबिक यूपी के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक राज्‍य है जहां इस वित्‍त वर्ष में अभी तक 8171 ईवी बेचे गए हैं. यह कुल ईवी बिक्री का 12.07 फीसदी है इसके बाद तीसरे-चौथे नंबर पर क्रमश: तमिलनाडु और राजस्थान हैं. इन राज्‍यों में क्रमश: 7960 और 6992 इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की बिक्री की गई है. जो कुल वाहन बिक्री का 11.76 और 10.33 फीसदी है.

जहां तक देश की राजधानी दिल्‍ली की बात है तो यह यूपी से काफी पीछे होने के साथ ही कुल वाहन बिक्री में छठे नंबर पर है. यहां 5678 ईवी इस वित्‍तीय वर्ष में बेचे गए हैं. यह देश की कुल बिक्री का 8.38 फीसदी है. दिल्‍ली से ज्‍यादा महाराष्‍ट्र में 6302 ईवी की बिक्री हुई है और यह ईवी की बिक्री में देश में पांचवे नंबर पर है. इसके बाद बिहार, असम, केरल और पश्चिम बंगाल में ईवी की बिक्री काफी कम है.

पिछले साल भी ईवी-‍ बिक्री में यूपी था नंबर वन 

खास बात है कि पिछले वित्‍तीय वर्ष 2020-21 में भी उत्‍तर प्रदेश ईवी की सेल में पहले नंबर पर था. पिछले साल यूपी में इस साल से भी ज्‍यादा 87807 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी जो कि कुल बिक्री का 29.06 फीसदी था. हालांकि पिछले साल 35496 ईवी की बिक्री के साथ दिल्‍ली राज्‍य दूसरे नंबर पर था और भारत के कुल ईवी बिक्री में दिल्‍ली का 11. 75 फीसदी हिस्‍सा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *