उत्तराखंड

IITF: Trade Fair के ब‍िजनेस डेज के ल‍िए शुरू हुई ट‍िकट बुकिंग, यहां से ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सुधरते हालातों के बीच अब द‍िल्‍ली स्‍थि‍त प्रगत‍ि मैदान (Pragati Maidan) में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) का आयोजन किया जा रहा है. 14 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर की सभी तैयार‍ियां की जा चुकी हैं. इसके ल‍िए जहां द‍िल्‍ली मेट्रो ने अपने चुन‍िंदा मेट्रो स्‍टेशनों (Metro Stations) की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है जहां से ट‍िकट खरीदी जा सकती हैं. वहीं ब‍िजनेस डेज की ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए भी ट‍िकट की बुक‍िंग की शुरूआत हो चुकी है.

जानकारी के मुताबि‍क पर्यटक बिजनेस डेज की टिकट ऑनलाइन www.bookmyshow.com पर जाकर ले सकते हैं. वहीं, 14 नवंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे. इस साल ट्रेड फेयर की थीम आत्मनिर्भर भारत है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पार्टनर स्टेट, बिहार व झारखंड फोकस राज्य हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दो मौत, संक्रमण दर हुई डबल, 62 आए नए मामले

पर्यटकों को बिजनेस डेज की टिकट लेने के लिए www.bookmyshow.com पर जाना होगा. यहां पर जाने के बाद पर्यटक बिजनेस डेज की टिकट ले सकते हैं. टिकट लेने के लिए पर्यटकों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फीड करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद पर्यटक को टिकट की संख्या के मुताबिक शुल्क देना होगा. बिजनेस डेज के लिए प्रति व्यक्ति टिकट की दर 500 रुपए तय की गई है. बिजनेस डेज में बच्चों के लिए टिकट की दर 200 रुपए है.

आईटीपीओ अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज रहेगा. वहीं, 19 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खुला रहेगा. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से प‍िछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं क‍िया जा सका था. लेक‍िन इस साल कोव‍िड-19 से सुधरते हालातों के बाद अब ट्रेड फेयर (Trade Fair) का आयोजन क‍िया जा रहा है. इस बार का ट्रेड फेयर वर्ष 2019 की तुलना में कुछ अलग नजर आएगा. इस बार ट्रेड फेयर तीन गुना ज्‍यादा एर‍िया में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *