उत्तराखंड

PM मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, जल्द से जल्द सौंपनी होगी रिपोर्ट

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय जांच की जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जांच समिति का गठन किया है. पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की तीन सदस्यीय समिति जांच करेगी. तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सुरक्षा), कैबिनेट सचिवालय करेंगे और इसमें बलबीर सिंह, संयुक्त निदेशक, आईबी और एस सुरेश, आईजी, एसपीजी शामिल होंगे. ये समिति जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी. पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए.

केंद्र सरकार ने इस घटना के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार (Punjab Government) को जिम्मेदार ठहराया और उससे रिपोर्ट तलब की है. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अचानक हुए बदलाव के कारण यह घटना हुई और प्रधानमंत्री के जीवन पर खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं थी.

पंजाब सरकार ने भी गठित की है समिति
मुख्यमंत्री ने मामले की गहराई से जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल और प्रधान सचिव, गृह मामले व न्याय, अनुराग वर्मा को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. चन्नी ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा है कि उसने जरूरी तैनाती सुनिश्चित नहीं की, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी.

केंद्र ने दिए थे संकेत 
इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार कहा कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा चूक के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय सूचनाएं एकत्र कर रहा है और ‘बड़े एवं कड़े फैसले’ किये जाएंगे. ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में उच्चतम न्यायालय भी गए हैं और मीडिया सहित अन्य क्षेत्रों से लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी कार्रवाई की बात कही है. सूचनाएं एकत्र करने के बाद जो भी कदम…बड़े और कड़े निर्णय उसकी ओर से लिये जाएंगे.’’ (भाषा के इनपुट सहित)

Tags: Narendra modi, Punjab

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *