आज का मौसम, 23 नवंबर: उत्तर भारत में सर्दी तेज, दक्षिण के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश
[ad_1]
नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम अब दस्तक दे चुका है. उत्तरी राज्यों में तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू भी हो चुकी है. इस महीने बिहार में 12 से 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा जिसकी वजह से तापमान में कमी आ सकती है. बता दें अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के खत्म होने के बाद बादल छंट गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में मौसम अगले कुछ दिनों तक साफ रहेगा साथ ही एयर क्वालिटी भी सही रहेगी. यूपी के भी कई हिस्सों में तापमान गिरने लगा है.
उधर, कश्मीर घाटी में शीतलहर की स्थिति जारी है. अधिकतर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे है. फिलहाल श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स पर शून्य से नीचे तापमान है. श्रीनगर में सोमवार सुबह -1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे कम है. माना जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 24 और 29 नवंबर को इलाके के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की सक्रियता बनी रहेगी. कश्मीर सबसे अधिक सर्दी 21 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच पड़ती है जिसमें चिल्लई कलां कहा जाता है.
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम छिटपुट या काफी व्यापक वर्षा हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 24 से 26 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जहां तक तापमान की बात है, तो अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
विभाग के अनुसार आज दक्षिण के कई हिस्सों और मुंबई के आसपास छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सुबह के समय, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गंगा के मैदान के उत्तर-पूर्वी किनारे के कई हिस्सों में घना कोहरा संभव है.
दिल्ली में तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने से सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और दृश्यता भी बेहतर हुई.ववदिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 311 दर्ज किया गया, जोकि रविवार के 349 के मुकाबले कम रहा. वहीं, पड़ोस के फरीदाबाद में AQI 330, गाजियाबाद में 254, ग्रेटर नोएडा में 202, गुरुग्राम में 310 और नोएडा में 270 दर्ज किया गया.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा कि 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं पश्चिमी हवाओं से दृश्यता सुधरकर 3,200 मीटर तक हो गई. उन्होंने कहा कि नवंबर के दौरान अब तक केवल सोमवार का ही दिन रहा जब पालम वेधशाला ने 3,000 मीटर से अधिक की दृश्यता और इतनी तेज हवा दर्ज की. वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि सोमवार को AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में काफी निचले स्तर पर रही. एजेंसी ने इसका श्रेय पराली जलाने की घटनाओं में कमी और तेज हवा को दिया.
सफर के मुताबिक, मंगलवार को भी तेज हवा जारी रहने की उम्मीद है, जिससे वायु गुणवत्ता में (पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा नहीं होने की सूरत में) और अधिक सुधार देखा जा सकता है. इसने कहा कि सोमवार को चली तेज हवा के मंगलवार को भी बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, बुधवार से हवा की गति मंद पड़ने के पूर्वानुमान के चलते वायु गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.
सफर के मुताबिक, सोमवार को पराली जलाने की 909 घटनाओं का दिल्ली के पीएम 2.5 कणों के प्रदूषण में छह फीसदी योगदान रहा. AQI को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
वहीं, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि इस मौसम में सामान्य से मामूली अधिक रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि साल के इस मौसम के दौरान सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार को सुबह के समय धुंध जबकि बाकी समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: AQI, Forecast, India, Weather news
[ad_2]
Source link