सत्र के बीच में CM पद से हटाने पर लगा था बुरा, ऐसा होना स्वाभाविक भी था: त्रिवेंद्र रावत
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड के CM पद से हटाने के फ़ैसले को किसी भी सूरत में सही फैसला नहीं कहा जा सकता है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सोशल मीडिया साइट को दिए इस बयान के बाद जैसे ही राजनीति गरमाई, रावत को बयान देकर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी. सीएम ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही. न्यूज़ 18 के साथ बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि बजट सत्र के बीच में, जब हटने के लिए कहा गया, तो मुझे बुरा लगा था, जो स्वाभाविक भी है. त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उसे निभाया है.
बता दें कि 9 मार्च को त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, और तब उनसे इस्तीफे की वजह पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि ये जानने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा. ये सवाल तब से आज भी सवाल ही बना हुआ है. त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि उनकी सरकार में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम हुआ जिनमें अटल आयुष्मान योजना, तबादला एक्ट और देवस्थानम बोर्ड का गठन अहम है.
कुछ दिन पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मुलाकात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दिल्ली से लौटने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 से कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाने को कहा है. वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी साफ कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे और क्यों नहीं लड़ेंगे? बता दें कि त्रिवेंद्र रावत 18 मार्च 2017 से 9 मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link