UKPSC Recruitment 2021: नायब तहसीलदार से लेकर डिप्टी जेलर बनने का मौका, जानें योग्यता
[ad_1]
UKPSC Recruitment 2021. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने राजस्व और गृह सहित कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां (UKPSC Recruitment 2021) निकाली हैं. इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए 29 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 190 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
उत्तराखंड में भर्तियां
इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
नायब तहसीलदार – 35 पद
डिप्टी जेलर – 27 पद
आपूर्ति निरीक्षक – 28 पद
मार्केटिंग इंस्पेक्टर – 50 पद
श्रम प्रवर्तन अधिकारी – 9 पद
आबकारी निरीक्षक – 10 पद
कर निरीक्षक – 2 पद
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 2 पद
गन्ना विकास निरीक्षक – 23 पद
खांडसारी इंस्पेक्टर – 4 पद
शैक्षणिक योग्यता
नायब तहसीलदार पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए अभ्यर्थी का एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन होना चाहिए.
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकार के नियमानुसार अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 176.55 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 86.55 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें –
Sarkari Naukri 2021: मनरेगा में 1278 पदों पर भर्ती, मैनेजर से लेकर हैं कंप्यूटर ऑपरेटर तक की पोस्ट
BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे के तहत जीडी कांस्टेबल की भर्तियां, जानें डिटेल
UKPSC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 9 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि– 29 अगस्त 2021
आधिकारिक वेबसाइट- ukpsc.gov.in
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link