उत्तराखंड

UP Assembly Election : RSS जगायेगी राष्ट्रवाद की अलख, अमृत महोत्सव के तहत गांव-गांव में होगा राष्ट्रगीत

[ad_1]

गोरखपुर. यूपी के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आरएसएस भी सक्रिय हो उठी है. इसके तहत वह प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में राष्ट्रवाद की अलख को और मजबूती से उठाने जा रही है, RSS के पूर्वी क्षेत्र में राष्ट्रवाद की अलख को और मजबूत करने के लिए आरएसएस ने स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के तहत गांव गांव तक जाने का कार्यक्रम तय किया है. (RSS ने यूपी और उत्तराखंड को दो भागों और 7 प्रांतों में बांट रखा है, पूर्वी क्षेत्र में गोरक्षप्रांत, काशीप्रांत, अवध प्रांत और कानपुर प्रांत है तो पश्चिमी क्षेत्र में ब्रज-मेरठ प्रांत और उतरांचल है). इस कार्यक्रम में RSS प्रदेश के बड़े हिस्से को कवर कर लेगी.

19 नवम्बर से 19 दिसम्बर तक
स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिलकर 19 नवम्बर यानि रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन से लेकर 19 दिसम्बर यानि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस तक ये अभियान चलाया जायेगा. अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, भारत माता का पूजन होगा साथ ही सामूहिक वंदे मातरम का गायन होगा, नुक्कड़ नाटक साथ साथ इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और विवि में प्रतियोगिता व गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.

बलिदान को भी किया जाएगा याद
देश के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले धरती मां के सपूतों को भी इस अवसर पर याद किया जाएगा और उनके स्मारकों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. इसी के साथ RSS गुमनाम क्रांतिवीरों की खोज भी करेगा जो देश की आजादी के लिए बलिदान हो गये. उन लोगों को भी सबके सामने लाया जायेगा जो आजादी की लड़ाई तो लड़ी पर उनके नाम किसी के सामने नहीं आ सके. इस पूरे कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र के सभी गांवों में वंदे मातरम का गायन किया जायेगा.

गांव गांव जाएंगे, वंदे मातरम गाएंगे
इस अवसर के लिए एक नया नारा गांव गांव जाएंगे, वंदे मातरम गाएंगे भी तैयार किया गया है यूपी विधानसभा चुनावो से पहले इस तरह के आयोजन पर अमृत महोत्सव के प्रांत संयोजक प्रो रविशंकर सिंह और प्रांत सम्पर्क प्रमुख डॉ संजीत गुप्त कहते हैं कि RSS अपना काम करती है. इसका फायदा कोई भी उठा सकता है. जो राष्ट्रवाद के अधिक नजदीक होगा. उसको फायदा हो सकता है. पर RSS ये कार्यक्रम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कर रहा है.

Tags: Gorakhpur news, RSS, UP Assembly Election 2022, Uttar pradesh news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *