उत्तराखंड

UP Chunav 2022: सूबे के चप्पे-चप्पे पर होगा पैहरा, Force ने शुरू कर दी किलेबंदी

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे सूबे में सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता किया जा रहा है. इसी के चलते बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है. जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 412 कंपनियों के करीब 50 हजार पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा फोर्स की तैनाती अलीगढ़, मुजफ्फरनजर और मेरठ में की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात की थी और सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की मांग की थी. जिसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती के संबंध में फैसला लिया गया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश में दो महीने के लिए फोर्स की मांग की थी. आयोग ने कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों से बैठक की थी और इस दौरान सुरक्षा को लेकर हर पहलू पर बात की गई थी, खासकर पोलिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्‍था को लेकर गंभीर चर्चा हुई थी.

up chunav 2022, assembly election, uttar pradesh assembly election 2022, polling, counting of votes, capf, paramilitary force, election commission, home ministry, election duty, law and order, cisf, up police, up news, hindi news, big news, special report, यूपी चुनाव 2022, विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, पोलिंग, वोटों की गणना, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स , अर्धसैनिक बल, चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय, चुनावी ड्यूटी, न्याय एवं व्यवस्‍था, सीआईएसएफ, यूपी पुलिस, यूपी न्यूज, हिंदी न्यूज, बड़ी खबर, स्पेशल रिपोर्ट

पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 50 हजार जवानों की उत्तर प्रदेश में तैनाती की जाएगी. (फाइल फोटो)

आधी से ज्‍यादा कंपनी पहुंची यूपी
जानकारी के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (CAPF) की 412 कंपनियों में से फरवरी के पहले सप्ताह में ही 225 कंपनियां यूपी पहुंच चुकी हैं और अगल अगल इलकों में तैनात भी कर दी गई हैं. वहीं सूचना के अनुसार बाकि कंपनियां भी शनिवार तक राज्य में पहुंच जाएंगी. उल्लेखनीय है कि पैरामिलिट्री फोर्स की हर कंपनी में 110 जवान होंगे.

कैसे होगी तैनाती
सूत्रों ने बताया कि पांच कंपनियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया जाएगा. वहीं 306 कंपनियों को पहले चरण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम की ड्यूटी पर रखा जाएगा. सीआरपीएफ की तीन कंपनियां और सीआईएसएफ की एक कंपनी को इलेक्‍शन ड्यूटी पर भेजा जाएगा. कंपनियों के कमांडेंट को निर्देश दिया गया है कि वे जवानों की पलटनवार तैनाती को सुनिश्चित करें और इसके साथ ही एएसपी सीतापुर, पुलिस कमिश्नर लखनऊ और कानपुर को इन कंपनियों के जवानों के रुकने की व्यवस्‍था करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि सीतापुर, लखनऊ और कानपुर में कंपनियां रात को रुकेंगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Central Election Commission, UP Election 2022

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *