उत्तराखंड

UP Chunav: अखिलेश यादव ने ‘बुंदेलखंड के वीरप्‍पन’ के बेटे को तीसरी बार दिया टिकट, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव

[ad_1]

चित्रकूट. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्‍य में राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर सोच समझकर और जाति समीकरण देखते हुए अपने प्रत्याशियों को उतार रहे हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 12 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में सबसे दिलचस्‍प नाम वीर सिंह पटेल का है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीर सिंह पटेल को लगातार तीसरी बार मानिकपुर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्‍मीदवार बनाया है. वीर सिंह पटेल कुख्‍यात डाकू ददुआ उर्फ शिव कुमार पटेल के बेटे हैं. वीर सिंह पटेल पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं. बता दें कि चित्रकूट जनपद में पांचवें चरण के 27 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए 1 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार को नामांकन का दूसरा दिन है.

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) और कांग्रेस चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभा सीट से अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. समाजवादी पार्टी ने नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को चित्रकूट जनपद की दोनों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मानिकपुर विधानसभा सीट से दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे और पूर्व विधायक वीर सिंह को तीसरी बार विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है. वहीं, चित्रकूट विधानसभा सीट से किसान नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान को अपना प्रत्याशी बनाया है. दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे और पूर्व विधायक वीर सिंह चित्रकूट विधानसभा सीट से साल 2012 में विधायक रह चुके हैं. सपा ने इस बार उनकी सीट बदलते हुए मानिकपुर से टिकट दिया है.

UP Election 2022: मेरे पास फेसबुक है, व्‍हाट्सएप है, इंस्‍टाग्राम है…तुम्‍हारे पास क्‍या है? मेरे पास वोटर कार्ड है…

ददुआ का आतंक
बता दें कि चित्रकूट जनपद में आने वाली मानिकपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह के पिता दस्यु सम्राट ददुआ का 90 के दशक में आतंक था. ददुआ खासतौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गया था. ददुआ को बुंदेलखंड का वीरप्पन भी कहा जाता था. चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में पैदा हुआ ददुआ राम प्यारे पटेल का बड़ा बेटा था. ददुआ 32 साल पूर्व बागी हुआ था और उसने जरायम की दुनिया में अपना कदम रख अपराध की दुनिया में खलबली मचा दी थी. बाद में दस्यु सम्राट ददुआ को राजनीति का चस्का चढ़ गया था.

बसपा के बाद सपा का समर्थन
ददुआ ने पहले बहुजन समाजवादी पार्टी का समर्थन किया. बाद में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर ददुआ ग्राम प्रधान से लेकर सांसद तक बनाया करता था. ददुआ ने अपने बेटे वीर सिंह को वर्ष 2003 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और साल 2004 में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया. इसके बाद साल 2009 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया. वीर सिंह की पत्नी ममता सिंह भी जिला पंचायत सदस्य रहीं. इसी दौरान दस्यु सम्राट ददुआ के खात्मे के बाद साल 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने चित्रकूट से वीर सिंह को पहली बार विधानसभा का टिकट दिया था. वीर सिंह ने बसपा प्रत्याशी रामसेवक को हराया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जीत हासिल की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण साधते हुए समाजवादी पार्टी ने दोनों विधानसभा सीट से पटेल उम्मीदवार उतारे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Samajwadi party, Uttar Pradesh Assembly Elections

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *