उत्तराखंड

UP Election 2022: पूर्वांचल में होगा ‘असली खेला’, काशी में 3 दिन रुक सकते हैं पीएम मोदी, BJP का मेगा प्लान तैयार

[ad_1]

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा रखा है. बीजेपी भी पुरजोर कोशिश कर रही है. हर वर्ग और समुदाय को लुभाने के प्रयास हो रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Purvanchal) के जरिए पूर्वांचल को साधने का मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी 3 से 5 मार्च तक काशी में रुक सकते हैं. वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम के रोड शो का भी प्लान बन रहा है. हालांकि इस प्लान पर पीएम की औपचारिक मुहर लगना अभी बाक़ी है.

पूर्वांचल को यूपी की सत्ता का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहां की जीत किसी भी दल के लिए सत्ता तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाती है. सूबे की करीब 30 फीसदी यहीं से आती हैं. बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक का पूर्वांचल पर खास फोकस है. इसी के देखते हुए हालिया केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्वी यूपी से अनुप्रिया पटेल और पंकज चौधरी को जगह दी गई. यहीं से ताल्लुक रखने वाले महेंद्रनाथ पाण्डेय, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह पहले से ही केंद्र सरकार में मंत्री हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर से आते हैं. पीएम मोदी भी वाराणसी से सांसद हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=JJobTF4l-XY

पूर्वांचल में विधानसभा की 156 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां 106 सीटें मिली थीं. वहीं सपा को 18, बसपा को 12, अपना दल को 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4, कांग्रेस को 4 और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. निर्दल के खाते में 3 सीटें गई थीं. पूर्वांचल के कुछ जिलों में सपा का भी खासा असर है. कुछ सीटों पर बीएसपी का वोट माना जाता है.

Tags: Assembly Elections 2022, Narendra modi, UP Assembly Election 2022

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *