उत्तराखंड शिक्षा विभाग में महानिदेशक बंशीधर तिवारी का ताबड़तोड़ एक्शन, पढ़ाने के बजाय नेतागिरी चमकाने में लगे मास्टर नेताओं को दिया दो-टूक संदेश
50 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले शिक्षकों से जवाब तलब, छुट्टी में खुलेंगे स्कूल
देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। वहीं जिन छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आई है, उनकी परीक्षा तैयारी के लिए गर्मियों की छुट्टी में स्कूल खुले रखने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार की अहम योजना अटल उत्कृष्ट स्कूलों में परीक्षाफल संतोषजनक न होना चिंता का विषय है। सभी सीईओ परीक्षा तैयारी की हर सप्ताह समीक्षा करें।
आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के 186 स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने से सरकार पर हर साल 15 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वहीं उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां सरकारी स्कूलों में दो तरह के बोर्ड चल रहे हैं।