उत्तराखंड : फर्जी RT-PCR रिपोर्ट के साथ पकड़े गए 13 टूरिस्ट, फिर चार शातिरों की गिरफ्तारी
[ad_1]
उत्तराखंड पुलिस ने जब 13 पर्यटकों के पास फर्जी RT-PCR रिपोर्ट पाई तो इस मामले की जांच की और उन 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने फर्ज़ी दस्तावेज़ बनवाए थे. इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक करीब ऐसी 100 RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट्स को पकड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड : आपदा झेल चुके रैणी के विस्थापन की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की
Uttarakhand | Police have caught 13 tourists who came to visit Dehradun-Mussoorie with a fake RT-PCR negative report in Clement Town. After probe, police have arrested 4 persons accused of making fake documents®istered a case.Till now, 100 fake RT-PCR negative reports detected
— ANI (@ANI) July 15, 2021
आपको बता दें कि मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते हाई कोर्ट और जानकारों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बताया था. इसके बाद से सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल जारी किया और 72 घंटों के भीतर की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट को साथ रखना अनिवार्य किया था. जो पर्यटक यह रिपोर्ट साथ नहीं ला रहे हैं, उन्हें पर्यटन स्थलों में एंट्री नहीं दी जा रही. साथ ही, अब पुलिस और प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेता भी दिख रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link