उत्तराखंड: 20 हजार का इनामी बदमाश मुंगी चढ़ा STF के हत्थे, 10 साल से चल रहा था फरार
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से हत्या और लूट के मुकदमों में फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी बदमाश मुंगी उर्फ श्यामूबाबू (Mungi Alias Shyamubabu) को एसटीएफ ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ लंबे समय से आरोपी मुंगी उर्फ़ श्यामबाबू की तलाश में थी, जिसको 2 दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से अरेस्ट (Arrest From Moradabad) किया गया है. दरअसल, आरोपी मूंगी उर्फ श्यामबाबू एक शातिर किस्म का अपराधी है जो 10 सालों से फरार था. मुंगी ने साल 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घर में घुसकर सोते हुये दो व्यक्तियों की नृृशंस हत्या एवं 4 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद वह लाखों का सोना- चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें मुंगी के तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और अहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुंगी तब से फरार चल रहा था.
वहीं, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड ने मुंगी के गैंग के 5000-5000 रुपये के इनामी आरोपी फाला और दिलनशी उर्फ नदीम को भी मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आपको बाता दें आरोपी मुंगी की उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद स्थित थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड हुई. जिसमें मुंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन मुंगी एक शातिर अपराधी होने के चलते समय- समय पर अपना ठिकाना बदल कर गम्भीर अपराध की घटना को अंजाम देता था. मुंगी ने अपनी पहचान छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिये ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर इधर-इधर डेरे बना कर खानाबदोश की तरह रहने लगा. यह अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के चलते हर बार अलग-अलग नाम बताता था, जिससे इसकी पहचान छुपी रहे.
आरोपी से पूछताछ लगातार की जा रही है
वर्तमान में इसके मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर नाम प्रकाश में आये हैं. जानकारी देते हुए एसटीएफ़ सीओ जवाहरलाल ने बताया कि बदमाश मुंगी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. आपको बता दें कि मुंगी पर ऋषिकेश में हुई हत्या में 10 हज़ार और हरिद्वार के थाना कलियर में हुई डकैती में 10 हज़ार का इनाम है. और स्पेशल टास्क फोर्स 10 साल से आरोपी की ढूंढने में जुटी थी, जिसे मुरादाबाद से अरेस्ट किया गया है. आरोपी से पूछताछ लगातार की जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link