Uttarakhand: केंद्र में मंत्री बनने के बाद जनता का आशीष लेंगे अजय भट्ट, निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
[ad_1]
देहरादून. मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनने के बाद अजय भट्ट 16 अगस्त को उत्तराखंड आ रहे हैं. इस मौके पर 4 ज़िलों में 3 दिन तक जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा का मकसद कहीं न कहीं चुनाव से पहले जनता का आशीर्वाद लेना है. 16 अगस्त को केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, सबसे पहले रामपुर तिराहे में शहीदों को नमन करके यात्रा की शुरुआत करेंगे. फिर हरिद्वार के अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों से होते हुए देहरादून पहुंचेंगे. 17 अगस्त को ऋषिकेश, हरिद्वार और फिर 18 अगस्त को ऊधम सिंह नगर, नैनीताल में जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी.
प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है कि इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष, सह प्रभारी, यात्रा वाले ज़िलों के प्रभारी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार में जो नए मंत्री बने हैं. वह सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का आशीर्वाद लेंगे, और जो भी मंत्री बने हैं, वह जनता के कारण बने हैं. उत्तराखंड की जनता ने अपना प्रेम, आशीष और स्नेह मुझे दिया है. इस नाते से मेरी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह दायित्व दिया है.
उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं अजय भट्ट
आपको बता दें कि अजय भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं साल 2012 से 2017 तक नेता विपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. साल 2019 में अजय भट्ट नैनीताल सीट से सांसद चुने गए और हाल ही में हुए मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का जिम्मा सौंपा गया. अजय भट्ट मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link