Uttarakhand: रेलवे पेंशन बंद होने से भुखमरी की हालात में दिव्यांग, CM से लगाई गुहार
[ad_1]
बनबसा. उत्तराखंड के बनबसा निवासी दिव्यांग देव सिंह को रेलवे विभाग की आश्रित पेंशन नहीं मिलने से उसके सामने भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. परेशान होकर दिव्यांग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है. 70 प्रतिशत दिव्यांग देव सिंह आश्रित पेंशन हेतु तीन साल से मुरादाबाद मंडल कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे हर बार निराश और हताश होना पड़ा है.
देश व प्रदेश में भले ही दिव्यांगों के कल्याण व उनके जीवन को आसान बनाने हेतु सरकारों द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं को खुद देश का सबसे बड़ा महकमा पलीता लगा रहा है. बनबसा चंदनी निवासी देव सिंह ने अब थक हार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद मांगी है. जन्म से ही देव सिंह के पास जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी 70 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी है.
पीड़ित दिव्यांग देव सिंह ने बताया कि उनके पिता रेलवे आरपीएफ के कर्मचारी रहे थे. दिव्यांग होने के चलते वह पूर्ण रूप से अपने माता पिता पर आश्रित थे. पिता का देहांत 2006 में हो गया था. उनकी माता भी 2013 में कैंसर के चलते चल बसी. उनके दोनों भाई भी बेरोजगार हैं, जिसके चलते वह अपने परिवार का भरण पोषण भी बमुश्किल से कर पा रहा है. वहीं इस दौरान उन्हें पता चला की जिन दिव्यांग के माता पिता सरकारी सेवा में हो, अगर उनका देहांत हो जाये तो दिव्यांग को अपने जीवन को चलाने हेतु सरकार आश्रित पेंशन जारी करती है. इस सूचना के बाद दिव्यांग देव सिंह वर्ष 2017 में आरपीएफ मुरादाबाद मंडल में कागजी कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन अभी तक उसे लाभ नहीं मिल पाया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link