उत्तराखंड बीजेपी का 3 दिवसीय चिंतन शिविर समाप्त, विधानसभा चुनाव के लिए बना रोडमैप
[ad_1]
चिंतन शिविर के रोडमैप की जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 70 विधानसभा में 70 पूर्णकालिकों की तैनाती होगी. जिनकी जिम्मेदारी बूथ और पन्ना स्तर तक तैयारी और समन्वय की होगी. प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी गहन मंथन किया गया. चिंतन शिविर में पार्टी ने जुलाई के महीने से दिसंबर तक के कार्यक्रम जारी किए हैं. जुलाई में जिले की कार्यसमिति होगी. सभी मंत्री जिला और मंडल स्तर पर भ्रमण पर जाएंगे. शक्ति केंद्र की बैठक भी जुलाई में होगी. बूथ की समिति के सत्यापन का कार्य और चुनाव का वॉर रूम भी जुलाई में बनेगा. पन्ना प्रमुख भी अगस्त तक बन जायेंगे. विधानसभा प्रभारी, चुनाव के लिए संचालक समिति, संयोजक सितम्बर तक बना दिये जायेंगे. सितम्बर में कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अक्टूबर में जनसंपर्क अभियान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ ही कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे. नवंबर में प्रधानमंत्री की संभावित रैली है. दिसंबर में पूरे महीने यात्रा का आयोजन होगा. उधर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि इस मंथन में प्रदेश की जनता का भी पूरा ध्यान रखने की कोशिश की गई है. जिससे यहां के लोगों का जीवन सुगम बनाया जा सके. बलूनी की माने तो प्रदेश की राजनीति में हर 5 साल में सरकार बदलने के मिथक को इस बार बीजेपी ने तोड़ने का संकल्प लिया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस शिविर में हुए चिंतन को सार्थक चिंतन बताया है. उन्होंने कहा कि एक-एक विषय पर पूरी तरह से चर्चा हुई है. जिसे अब फील्ड में इम्प्लीमेंट किया जाएगा.
3 दिन के इस चिंतन में बीजेपी ने जनता की सुविधाओं के साथ ही पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी का यह रोडमैप 2022 में कितना कारगर साबित होता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link