उत्तराखंड

Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

[ad_1]

Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों के तारीखों की घोषणा हो गई है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद UBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि नतीजे 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष सीमा जौनसारी रिजल्ट जारी करने के लिए शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय,रामनगर रवाना होंगी. नतीजे वहीं से जारी किए जाएंगें.

साथ ही शिक्षा निदेशालय में रिजल्ट की कॉपीयां मीडिया को भी उपलब्ध कराई जाएंगी. बोर्ड ने कहा है कि शिक्षकों ने काफी मेहनत से परिणाम तैयार किए हैं. जिसमें छात्रों के हितों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है. रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को लिखित परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. उन छात्रों का रिजल्ट लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.

Uttarakhand Board Result: मूल्यांकन प्रक्रिया

बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने नई आंतरिक मूल्याकंन नीति जारी की थी. जिसके अनुसार, हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10वीं कक्षा के अंको के आधार पर तय होगा. वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 11वीं और 12वीं के रिजल्ट को आधार बनाया जाएगा. बोर्ड के अनुसार कि इस वर्ष 12वीं के लिए 1.24 लाख और दसवीं के लिए 1.48 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस वर्ष सभी छात्रों को पास किया जाएगा. इस तरह, यह पहली बार होगा जब बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र फेल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-

CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.37% पास, करें चेक

CBSE 12th Result 2021 Updates: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें, जानें

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *