Uttarakhand Chunav: देवेंद्र यादव ने कहा- हरीश रावत सीनियर हैं, लेकिन CM चेहरे पर बाद में होगा फैसला!
[ad_1]
कांग्रेस इस बार किस नेता के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, इस बात पर यादव ने कहा कि पार्टी एकजुट लीडरशिप में विश्वास करती है. यादव के हवाले से खबरों में कहा गया, ‘रावत अनुभवी नेता लेकिन हमारा विश्वास सभी नेताओं की एकजुटता के साथ चुनाव में उतरना है. हम चुने जाएंगे, तो स्वाभाविक तौर पर पार्टी निर्णय लेगी कि सीएम का चेहरा कौन होगा.’ आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को यादव के इस बयान से पहले शुक्रवार दोपहर ही गणेश गोदियाल ने भी इस बारे में बयान जारी किया था.
ये भी पढ़ें : प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान, कांग्रेस हरीश रावत के चेहरे के साथ लड़ेगी उत्तराखंड चुनाव
गोदियाल ने अपने बयान में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएम पद का चेहरा बनाकर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी. हालांकि गोदियाल ने यह भी कहा था कि चुनाव जीतने के बाद आलाकमान ही यह फैसला करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने बहुप्रतीक्षित निर्णय लेते हुए उत्तराखंड में कांग्रेस की नई टीम की घोषणा की थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल को नियुक्त करने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को बनाया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link