Uttarakhand Crisis: जानिए तीरथ सिंह रावत ने अपने इस्तीफे पर क्या कहा
[ad_1]
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “राज्यपाल के यहां इस्तीफा देकर आ रहा हूं. संवैधानिक संकट था. इसके कारण मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देना उचित समझा. मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं. धन्यवाद करना चाहूंगा. नेतृत्व ने मुझे समय-समय पर विभिन्न दायित्व दिए. मैं हृदय से पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूं. कोविड पॉजिटिव होने के कारण समय नहीं था.”
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये चूक नहीं है क्योंकि कोविड की परिस्थिति नहीं होती तो चुनाव आयोग चुनाव कराता. संवैधानिक संस्था ने कोई निर्णय लिया है तो उसका सम्मान करना चाहिए. ऐसी परिस्थिति में कई बार चुनाव हुआ है लेकिन कोविड की स्थिति के कारण जो फैसला चुनाव आयोग ने लिया उसका पालन करे.”
इससे पहले, उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. उनके साथ सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद थे. इसके अलावा, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. सीएम तीरथ ने मीडिया के सामने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और कई ऐलान किए. हालांकि तब वह इस्तीफे पर वह चुप्पी साध गए थे.
[ad_2]
Source link