उत्तराखंड

Uttarakhand: बेटी को गिफ्ट करना था विदेशी नस्ल का डॉग, महिला डॉक्टर को लगी 66 लाख की चपत

[ad_1]

देहरादून. 66 लाख रुपए एक कुत्ते को खरीदने में लगाया (Cyber Fraud). फिर उसके बाद भी न कुत्ता मिला और ना पैसे, ये सुनकर कुछ अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सब एक हकीकत है. उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में साइबर ठगों ने विदेशी नस्ल के गोल्डन रिट्रीवर डॉग खरीदने के नाम पर महिला से 66 लाख रुपए ठग (Online Fraud) लिए. महिला की शिकायत पर देहरादून के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार किया है. दरअसल, पीड़ित डॉक्टर आरती ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर विदेशी नस्ल का गोल्डन रिट्रीवर डॉग (golden retriever dog) गिफ्ट करने चाहती थी. इसके लिए  महिला ने ऑनलाइन सर्च किया. इस दौरान महिला के संपर्क में आया सेंट्रल अफ्रीका का इंटरनेशनल ठग बॉबी इब्राहिम.

आरोपी ने महिला को विदेशी नस्ल के गोल्डन रिट्रीवर डॉग को बेचने की बात कही और महिला से अलग- अलग चार्जेस में करीब 66 लाख रुपए ठग लिए. महिला ने केवल जून महीने में करीब 40 ट्रांजेक्शन कर 66 लाख रुपए के करीब 13 अकाउंट में भेज दिए. लेकिन जब पैसे लेनी के बाद ठगों ने अपना नम्बर बंद कर दिया तो महिला को शक हुआ. इसके बाद महिला थाने पहुंची और आपबीती सुनाई जिस पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले में मुकदमा दर्ज कर STF ने कर्नाटक के बेंगलोर से एक सेंट्रल अफ्रीका का इंटरनेशनल ठग बॉबी इब्राहिम को गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी द्वारा जो ऑनलाइन वेबसाइट बनाई गई वो भी फर्जी थी. वहीं अब STF आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. मामले में डीआईजी नीलेश भरणे का कहना है कि पूरे देश में में इनका नेटवर्क फैला है जिसको तोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम की कुर्सी पर हरीश रावत की नजर, खुद लोगों से पूछेंगे अपनी हार की वजह 

साइबर फ्रॉड के वैसे कई मामले आम तौर पर देखने को मिलते हैं, लेकिन पुलिस अब इस इंटरनेशनल ठगी की कमर तोड़ने की बात कर रही है. उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि जल्द इस इंटरनेशनल साइबर ठगों के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *