Uttarakhand: चुनावी मोड में बीजेपी, बीएल संतोष ने चुनावी स्ट्रेटजी पर दो दिन किया मंथन
[ad_1]
देहरादून. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन तक उत्तराखंड के दौरे पर थे. पहले दिन बुधवार को उन्होंने आरएसएस औरे उत्तराखंड बीजेपी की कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग में भाग लिया, तो दूसरे दिन गुरूवार को उन्होंने प्रदेश बीजेपी की तीन मीटिंगे ली. उत्तराखंड बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. गुरूवार को बीजेपी ऑफिस पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सबसे पहले चुनाव के मद्देनजर बनाई गई पार्टी की पांच कमेटियों की मीटिंग ली.
इन कमेटियों में सरकार के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं. जिन्हें चुनाव के मददेनजर अलग-अलग काम सौंपे गए हैं. माइक्रोप्लान के तहत काम कर रही बीजेपी ने ऑन गोइंग प्रोजेक्ट के लिए एक कमेटी बनाई है. जो इन प्रोजेक्टों की प्रगति, उनका प्रचार प्रसार का काम करेगी. ताकि छह महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनता के सामने बातों को ठोस तरीके से रखा जा सके. दूसरी कमेटी लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों को लेकर बनाई गई है. ये कमेटी कब और कैसे लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम होंगे, इसका जिम्मा संभालेगी. मीटिंग में कहा गया कि सरकार के जो भी काम हों, उनका भव्य तरीके से उदघाटन अवश्य कराया जाए. ताकि, अधिक से अधिक लोगों तक बात पहुंच सके.
तीसरी कमेटी का जिम्मा होगा तमाम प्रदेशों की स्टडी कर ऐसी नई योजनाओं को प्रस्तुत करना, जो कम समय में आऊटपुट दें. इनके जरिए अधिक से अधिक जनता तक पहुंचा जा सके. चौथी कमेटी को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों का डेटा बेस तैयार करने को कहा गया है. ये कमेटी बूथ लेवल तक ऐसे लोगों का डाटा बेस तैयार करेगी और उनका सम्मेलन आयोजित करने की भी कोशिश होगी, ताकि उनको भाजपा के पक्ष में वोट के रूप में कन्वर्ट किया जा सके. जबकि मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों की एक प्रचार-प्रसार कमेटी भी अलग से बनाई गई है, जो सरकार की प्लैगशिप योजनाओं की पहचान कर उन्हें जनता तक पहुंचाएंगी.
अपने इस दौरे में बीएल संतोष ने सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स और पार्टी की आईटी विंग की भी मीटिंग ली. बीएल संतोष ने सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स से फीडबैक भी लिया. साथ ही सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, विपक्ष के दुष्प्रचार पर किस तरह से कमेंट करना है. इसके लिए उन्हें जरूरी टिप्स भी दिए गए. बहरहाल, बीएल संतोष दिनभर चली अपनी पाठशाला में संगठन से लेकर सरकार तक को होमवर्क देकर चले गए. अगले कुछ महीने बीजेपी अब इसी होमवर्क के इम्प्लीमेंटेशन में जुटी रहेगी. एग्जाम में कौन कितने नंबर ला पाता है. ये अलग बात है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link