Uttarakhand News:छुट्टियां खत्म, कल से फिर स्कूलों में होगी पढ़ाई शुरू, ऑनलाइन होंगी क्लासेज
[ad_1]
ऑफलाइन मोड पर स्कूल कब शुरू होंगे इस बात को लेकर शिक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था कि कैबिनेट की बैठक के बाद ही कुछ फैसला किया जा सकता है कि बच्चों को स्कूल बुलाया जाए या नहीं. उन्होंने कहा था कि कोविड के मामले इन दिनों कम जरूर हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका बच्चों पर ही जताई जा रही है, ऐसे में स्कूल खोला जाना संभव नहीं है.
वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल शिक्षकों को स्कूल बुलाने के संबंध में भी विचार नहीं किया गया है और इसका निर्णय भी बाद में ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना है. बच्चों की पढ़ाई का कुछ नुकसान जो इस समय में हुआ है उसे ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखना पहला काम है और इसी के चलते फिलहाल स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है.
[ad_2]
Source link