उत्तराखंड

Uttarakhand News:छुट्टियां खत्म, कल से फिर स्कूलों में होगी पढ़ाई शुरू, ऑनलाइन होंगी क्लासेज

[ad_1]

देहरादून. एक बार फिर स्कूली बच्चों की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. गर्मियों की छुट्टियां लगभग सभी स्कूलों में 30 जून को खत्म होने जा रही हैं और 1 जुलाई से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. शिक्षा विभाग के अनुसार कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल फिलहाल ऑफलाइन मोड में नहीं रहेंगे लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए ऑनलाइन क्लासेज पर जोर दिया जाएगा. स्कूल खोलने के संबंध में बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है. वहीं शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि छात्रों की ही तरह अभी शिक्षकों को स्कूल कब बुलाया जाएगा इसका कोई फैसला नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग ने अभी छात्रों या फिर शिक्षकों को स्कूल बुलाने के संबंध में न कोई निर्णय लिया है और न ही ऐसी कोई तैयारी है.

ऑफलाइन मोड पर स्कूल कब शुरू होंगे इस बात को लेकर शिक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था कि कैबिनेट की बैठक के बाद ही कुछ फैसला किया जा सकता है कि बच्चों को स्कूल बुलाया जाए या नहीं. उन्होंने कहा था कि कोविड के मामले इन दिनों कम जरूर हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका बच्चों पर ही जताई जा रही है, ऐसे में स्कूल खोला जाना संभव नहीं है.

वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल शिक्षकों को स्कूल बुलाने के संबंध में भी विचार नहीं किया गया है और इसका निर्णय भी बाद में ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना है. बच्चों की पढ़ाई का कुछ नुकसान जो इस समय में हुआ है उसे ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखना पहला काम है और इसी के चलते फिलहाल स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *