Uttarakhand News: सल्ट उपचुनाव में हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर, भाजपा ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
[ad_1]
पूर्व सीएम हरीश रावत सल्ट से लगे मोहनारी के रहने वाले हैं. (फाइल फोटो)
उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट का उपचुनाव (Salt Assembly By-election) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
हालांकि कांग्रेस इसे पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़ कर देख रही है. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह कहते हैं कि चुनाव कांग्रेस लड़ रही है. ऐसे में हरीश रावत की नही बल्कि कांग्रेस संगठन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं बीजेपी की यदि मानें तो हरीश रावत ने पहले खुद ऐलान किया था कि दिवंगत नेता सुरेंद्र सिंह जीना की मौत से उन्हें आघात पहुंचा है और कांग्रेस को इस सीट पर वॉक ओवर दे देना चाहिए. ऐसे में चुनाव के लिए अपने पसंद के प्रत्याशी को उतार कर वह जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं.
भाजपा सांसद ने कही यह बात
नैनीताल से सांसद अजय भट्ट कहते हैं कि चुनाव नहीं लड़ने की बात भी उन्होंने ही की थी. अब वह अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़वा कर वादा खिलाफी कर रहे हैं. कभी एक दूसरे के पूरक रहे हरीश रावत और रणजीत रावत की अनबन अब किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में रणजीत रावत की पकड़ वाले इलाके में हरीश रावत का इमोशनल ऑडियो कार्ड कितना काम करेगा यह देखना होगा.
[ad_2]
Source link