Uttarakhand News : अब साल भर खुलेंगे कॉर्बेट और राजाजी पार्क, क्यों हुआ फैसला और क्या है चुनौती?
[ad_1]
उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को जारी रखने के उददेश्य से अब इन दोनों पार्कों को सैलानियों के लिए वर्षभर खुला रखने का ऐलान किया है, तो इसके पीछे वास्तव में जो कारण है, वो वाइल्ड लाइफ देखने आने वाले सैलानियों की अच्छी खासी तादाद है. इसके साथ ही, दोनों पार्कों से हज़ारों लोगों की रोजी रोटी भी जुड़ी हुई है. पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण ये पार्क काफी समय तक पर्यटकों के लिए बंद ही रहे.
ये भी पढ़ें : क्या सच में ‘संकट’ में है तीरथ सिंह रावत की कुर्सी? या खोखला है कांग्रेस का दावा?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए अब साल भर खुला रखा जाएगा.
कितनी हुई पर्यटन से कमाई?
कोरोना काल में यहां पर्यटन लॉकडाउन की भेंट चढ़ता रहा, तो आय भी बेहद कम रही. अब वर्ष भर टूरिज्म गतिविधियां संचालित होने से जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं विभाग को भी इनकम होगी. कार्बेट नेशनल पार्क में पिछले एक साल (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) के दौरान दो लाख चार हज़ार टूरिस्ट आए, जिनमें दो लाख चार हजार के आसपास भारतीय तो 377 विदेशी टूरिस्ट थे. इनसे कार्बेट पार्क को आठ करोड़ से अधिक की इनकम हुई. अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह लॉकडाउन और महामारी के बीच के आंकड़े हैं. इसी तरह, राजाजी टाइगर रिज़र्व में इस दौरान 12 हजार आठ सौ भारतीय, तो मात्र 23 विदेशी टूरिस्ट आए, जिनसे पार्क प्रशासन को 23 लाख की इनकम हुई.
ये भी पढ़ें : सेक्स रेशो : एक और आंकड़ा, अब ‘फिसड्डी’ से ‘बेस्ट राज्य’ बना उत्तराखंड, कैसे?
क्यों मुश्किल होगा यहां साल भर पर्यटन?
कोविड के चलते दोनों पार्क अभी भी टूरिस्टों के लिए बंद चल रहे हैं. हालांकि, दोनों पार्कों को साल भर खुला रखना चुनौतीपूर्ण तो है ही, वाइल्ड लाइफ के लिए भी उपयुक्त नहीं है. मानसून सीज़न में पार्कों के भीतर नदियों के उफान पर आ जाने से जंगल सफारी वाली सड़कें टूट जाती हैं. इसके साथ ही जंगल के रिजुवनेशन और वाइल्ड लाइफ के नेचुरल हैबीटेट पर भी प्रभाव पड़ने की बात जानकार कहते हैं. ये पीरियड अधिकतर वाइल्ड लाइफ स्पीसीज़ के लिए प्रजनन काल होता है. पर्यटकों की लगातार आवाजाही से इसमें व्यवधान का खतरा होने की आशंका है और भविष्य में इससे मनुष्यों और वन्य जीवों के बीच रिश्ता खराब होने को जोखिम होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link