उत्तराखंड

Uttarakhand News: खुले में बैठ कर शराब पी रहे थे पर्यटक, स्‍थानीय लोगों ने कुछ ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

[ad_1]

देहरादून. इन दिनों मौसम बदलने और कोरोना का संक्रमण कुछ कम होने के साथ ही उत्तराखंड की वादियों में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इसी के साथ एक बड़ी समस्या ने घेर लिया है. यहां आने वाले कुछ पर्यटक स्‍थानीय लोगों के साथ ही अन्य पर्यटकों के लिए भी बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. ये पर्यटक खुले में शराब पीते हैं, अश्लील गाने बजाते हैं और अन्य लोगों को परेशान करते हैं. इससे परेशान होकर कुछ स्‍थानीय युवाओं ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. अभियान का नाम रखा है रोको टोको. इसी अभियान से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गाड़ियां लगाईं और पार्टी शुरू

देहरादून के पास स्थित चकराता में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां पर कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियां लगाईं और जमीन पर आराम से चद्दर बिछा कर शराब पीने लगे. ये लोग अपने साथ खाने पीने का भी पूरा सामान लाए थे. इसी दौरान रोको टोको अभियान से जुड़े युवा यहां पर पहुंचे और उन्हें ऐसा करने से मना किया. लेकिन इनके ऊपर कोई असर नहीं हुआ और वे लोग आराम से शराब पीते रहे. वीडियो बनाने का पता चलने के बाद में शराबियों में से एक आराम से सिगरेट पीता हुआ अपनी शराब का आनंद लेने लगा. फिर पुलिस को बुलाने की धमकी और पर्यटकों का आना बंद करने की बात कहने पर इन लोगों ने यहां से जाने की बात मानी.

क्या है रोको टोको अभियान

रोको टोको अभियान वादियों का माहौल खराब कर रहे पर्यटकों और अन्य लोगों को सबक सिखाने के लिए स्‍थानीय युवाओं ने शुरू किया है. अरविंद जोशी, दिनेश चौहान, विपिन तोमर, विपिन डोभाल और अन्य युवाओं ने मिल कर इस अभियान को शुरू किया है. इस अभियान के तहत ये युवक वादियों में कुछ भी गलत कर रहे पर्यटकों या अन्य लोगों को बड़े ही मर्यादित तरीके से समझाते हैं. यदि वे नहीं मानते तो उनका वीडियो बनाया जाता है और उसे सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सार्वजनिक किया जाता है. इस दौरान कुछ मामलों में पु‌लिस की भी मदद ली जाती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *