Uttarakhand: सैनिक के बेटे को पार्टी ने दिया मौका, सभी चुनौती स्वीकार: पुष्कर सिंह धामी
[ad_1]
पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मेरी पार्टी ने पिथौरागढ़ में पैदा हुए एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे एक आम कार्यकर्ता को राज्य की सेवा के लिए नियुक्त किया है. हम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे. हम कम समय में दूसरों की मदद से लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं. पुष्कर सिंह धामी के भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त होने के बाद भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हम इस फैसले से खुश हैं. हमें एक युवा नेता मिला है. हम बेहतर अंतर से 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जीतेंगे.
Pushkar Singh Dhami to take oath as 11th Chief Minister of Uttarakhand later today pic.twitter.com/vCakaJSPCg
— ANI (@ANI) July 3, 2021
आज शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. विधानमंडल की बैठक में बाद इसका औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है. आज देर शाम पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने देहरादून के राजभवन पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हैं.
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी
ऊधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट से दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. 46 साल के धामी बीजेपी के युवा नेता हैं और उत्तराखंड में अभी तक बने सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे युवा हैं. धामी का जन्म साल 16 सितंबर, 1975 को राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की तहसील डीडीहाट के टुण्डी गांव में हुआ है. उनका ताल्लुक सैन्य परिवार से रहा है और वे तीन बहनों के भाई हैं. उनके पिता पूर्व सैन्य अधिकारी थे. धामी की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई और हायर एजुकेशन लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है. पुष्कर धामी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. धामी को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का करीबी माना जाता है. लेकिन उनकी छवि एक निर्विवाद नेता की रही है. धामी के लिए उत्तराखंड के मुखिया की कुर्सी इतनी आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि उन्हें वरिष्ठ विधायकों के साथ ही ब्यूरोक्रेसी से भी सामंजस्य बनाना होगा. सरकार चलाने का कम अनुभव भी धामी के आड़े आ सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link