Uttarakhand Video : डर और अंधेरे में डूबा है पौड़ी का यह गांव, यहां मना है दीवाली मनाना
[ad_1]
Diwali 2021 : दीवाली से जहां पूरा देश जगमग हो चुका है, तो वहीं वन कानूनों (Forest Laws) के जाल में फंसे ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. जश्न और धूमधाम से दूर इन ग्रामीणों की समस्या यह है कि जंगली जानवरों (Wildlife) से जान बची रहे. बरसों से ग्रामीण गांव के विस्थापन की मांग पर अड़े हैं, लेकिन मांग पर एक्शन का आलम यह है कि राज्य सरकार (Uttarakhand Government) ने अब तक प्रस्ताव भी नहीं भेजा है. न्यूज़18 ने अंधेरे में जी रहे इन लोगों के साथ बातचीत की और दीपावली के मौके पर इनका दर्द जाना. देखिए पूरी रिपोर्ट.
[ad_2]
Source link