Vaccination: भिखारी और बेघर न रहें वैक्सीन से वंचित, केंद्र का राज्य सरकारों को खत
[ad_1]
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड से बचाव के लिए अबतक 45 करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराक दी जा चुकी है.
Corona Vaccination Drive: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य ऐसे लोगों पर फोकस करें जो कमजोर तबका है. मसलन जो भिखारी,बेसहारा और बेघर हैं, उनके वैक्सीनेशन पर जोर देने की जरूरत है.
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. भारत के किसी भी कोने में गरीब या अमीर या बेघर वैक्सीनेशन से वंचित न रह जाए इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य ऐसे लोगों पर फोकस करें जो कमजोर तबका है. मसलन जो भिखारी,बेसहारा और बेघर हैं, उनके वैक्सीनेशन पर जोर देने की जरूरत है.
केंद्र सरकार का मानना है कि यह ऐसा तबका है जो वैक्सीन के लिए खुद रजिस्ट्रेशन नही कर सकता या फिर इसके पास संसाधनों (रिसोर्सेज) की कमी है. इस ग्रुप को वैक्सीनेट करने के लिए राज्य सरकारें सुविधा मुहैया कराएं. केंद्र ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा है कि इस ‘वर्ग’ के वैक्सीनेशन के लिए NGO या फिर वालेंटियर्स की मदद ली जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link