उत्तराखंड

Vaishno Devi Stampede: पहले भी हो चुके हैं वैष्‍णो देवी धाम में हादसे, भक्‍तों की गई है जान

[ad_1]

नई दिल्‍ली. जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) के कटरा (Katra) में स्थित वैष्‍णो देवी धाम (Vaishno Devi Temple) में शुक्रवार देर रात भगदड़ मच गई. श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस घटना (Vaishno Devi Stampede) की जांच के लिए सरकार की ओर से उच्‍च स्‍तरीय जांच कराए जाने की बात कही गई है. इसके लिए प्रधान सचिव (गृह), जम्‍मू जोन के एडीजीपी और जम्‍मू के डिविजनल कमिश्‍नर की तीन सदस्‍यीय टीम गठित की गई है. जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी है कि भगदड़ की यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को करीब 2:45 बजे हुई. उन्‍होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में कुछ बहस होने के बाद एक दूसरे को धक्‍का मारने के बाद यह भगदड़ मची है. वहीं वैष्‍णो देवी भवन के आसपास पहले भी कुछ हादसे हुए हैं, जिनमें कुछ भक्‍त घायल हुए थे. आइये जानते हैं इन हादसों के बारे में…

8 जून, 2021 को लगी आग
कटरा स्थित वैष्‍णो देवी धाम में 8 जून, 2021 को आग की घटना हुई थी. यह घटना मंदिर परिसर में स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के पास हुई थी. इस आग में कैश काउंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. इस आग में कालिका भवन के पास रूम नंबर 4 और उसके आसपास का क्षेत्र जल गया था. लेकिन इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ था. माना जा रहा था कि यह आग शॉर्ट सर्किट से हुई थी.

त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग
कटरा में वैष्‍णो देवी धाम के त्रिकुटा पर्वत में 22 दिसंबर, 2021 को जंगलों में आग की खबर आई थी. श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी थी कि जंगलों में भीषण आग लगी थी. लेकिन बाद में इस पर काबू पा लिया गया था. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था और यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था.

वाहन की चपेट में आकर भक्‍त की मौत
18 जून, 2021 को माता वैष्‍णो देवी मंदिर में बाजार में एक लोडर वाहन क्षतिग्रस्‍त हो गया था. इसकी चपेट में आकर राजस्‍थान से माता के दर्शन को आई महिला भक्‍त की मौत हो गई थी. यह घटना भवन के पास हुई थी. वाहन अनियंत्रित होकर लोहे की जाली से टकराया था. महिला उस समय वहीं खड़ी थी.

सिलेंडर फटने से पांच लोग झुलसे थे
वैष्णो देवी भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी के बाजार की दुकान में 22 दिसंबर, 2021 को सिलेंडर ब्‍लास्‍ट हुआ था. सिलेंडर फटने की इस घटना में पांच लोग घायल हो गए थे. धमाके की जोरदार आवाज आने से भक्‍तों में अफरातफरी मच गई थी. घायलों को पहले अर्धकुंवारी डिस्पेंसरी ले जाया गया था, फिर उन्‍हें जम्मू रेफर कर दिया गया था.

भूस्‍खलन में महिला भक्‍त की मौत हुई थी
माता वैष्‍णो देवी मार्ग पर 20 जनवरी, 2017 को हिमकोटी से पहले देवी द्वार क्षेत्र में भूस्‍खलन हो गया था. इसकी चपेट में आकर महिला की मौत हुई थी. साथ ही 3 बच्‍चों सहित 8 भक्‍त घायल हो गए थे.

Tags: Vaishno Devi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *