उत्तराखंड

वसुंधरा राजे का जन्मदिन: BJP में गरमायी राजनीति, वर्चस्व की जंग, 8 मार्च को होगा शक्ति प्रदर्शन

[ad_1]

जयपुर. वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) 8 मार्च को अपना जन्मदिन (Birthday) मनायेंगी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस बार इस मौके पर कोटा संभाग के बूंदी जिले के केशोरायपाटन (Keshoraipatan) में पूजा अर्चना करेंगी. उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगी. बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे की इस देव दर्शन की यात्रा को कामयाब बनाने के लिए पार्टी के कद्दावर नेताओं ने हाड़ौती में डेरा डाल दिया है. 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. लिहाजा वसुंधरा राजे समर्थक उनके जन्मदिन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने भी के बयानों में भी अब नरमी दिखाई देने लगी है.

8 मार्च को वसुंधरा राजे का जन्मदिन इस बार पूरी ताकत के साथ मनाया जाएगा. वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियों के सिलसिले में हाड़ौती में बैठकों का दौर चल रहा है. हाड़ौती के कद्दावर नेता इस मौके पर भारी भीड़ जुटाने के लिये दिन रात जुटे हैं. जन्मदिन के अवसर पर राजे पहले केशोरायपाटन में देव दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगी. उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगी. राजे के जन्मदिन की तैयारियों को देखते हुये बीजेपी में जबर्दस्त हलचल बढ़ी हुई है.

पेशोपेश में हैं पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता
हाड़ौती के पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल के नेतृत्व में कोटा से बड़ी संख्या में समर्थकों को केशोरायपाटन ले जाने की तैयारियां की जा रही है. गुंजल ने कहा कि इस बार वसुंधरा राजे के जन्मदिन के मौके पर सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा. वहीं इन तैयारियों को लेकर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पेशोपेश में है. उन्हें डर है जन्मदिन के मौके पर राजे को वहां बधाई देने से कहीं प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन नाराज तो नहीं हो जाएगा. इसी पर पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस बना हुआ है.

राजे का वर्तमान में संगठन से छत्तीस का आंकड़ा है
वसुंधरा राजे का वर्तमान में संगठन से छत्तीस का आंकड़ा है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को यह कहकर सबको चौंका दिया कि वो जन्मदिन के मौके पर वसुंधरा राजे को बधाई देंगे. पूनिया ने कहा कि राजे राजस्थान की सम्मानित नेता हैं. बीजेपी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच वसुंधरा राजे का जन्मदिन पर होने वाले शक्ति प्रदर्शन को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

राजे की ताजपोशी की संभावनाओं को और मजबूत करना चाहते हैं
राजे समर्थक इस मौके पर ताकत दिखा कर उनकी सीएम के रूप में ताजपोशी की संभावनाओं को और मजबूत करना चाहते हैं. ताकि कतार में लगे दूसरे नेताओं को 2023 की कुर्सी की लड़ाई में पीछे धकेला जा सके. इसके लिये राजे समर्थकों में भी भीड़ जुटाने की होड़ मची हुई है. वहीं राजे का विरोधी खेमा और ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाये हुये है.

आपके शहर से (जयपुर)

Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Vasundhra Raje

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *