Vegetable Price Hike: दिल्ली के लोगों पर महंगाई की मार, टमाटर हुआ लाल तो प्याज के दाम भी छू रहे आसमान
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्लीवासी आजकल महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ डीजल और पेट्रोल (Diesel and Petrol) की कीमत लगातार बढ़ रही हैं, तो दूसरी तरफ सब्जियों के दाम (Vegetables Price Hike in Delhi) आसमान छू रहे हैं. इस वजह से लोगों की किचन का बजट बिगड़ गया है. दाम बढ़ने की वजह बताते हुए एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि बारिश की वजह सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत भी इसकी मुख्य वजह हैं.
वहीं, गाजीपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि भारी बारिश और तेल के दाम बढ़ने से भी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. 2-3 हफ्ते पहले प्याज का थोक दाम 28-30 रुपये किलो था, जो कि अब 45-46 रुपये किलो हो गया है. वहीं, टमाटर ( Tomatoes) थोक में पिछले महीने तक 20-25 रुपये किलो में बड़ी आसानी से मिल जाया करता था, लेकिन अब यह 60 रुपये किलो में मिल रहा है. प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपये किलो पर पहुंच गयी है. जबकि टमाटर की खुदरा बाजार में कीमत 80 रुपये किलो पहुंच गयी है. इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया, लोकी और तोराई के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपये के पार
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके साथ दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, तेल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई करने वाले वाहनों का किराया बढ़ गया है, जिसका असर सब्जियों पर भी दिखाई दे रहा है. वैसे भी दिल्ली में सब्जियों आसपास के राज्यों से आती हैं और ढुलाई की ज्यादा कीमत की वजह से सब्जी के दाम बढ़ गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link