Video: COP26 सम्मेलन में भारत की बेटी का जोरदार भाषण, कहा- ‘COP26 सम्मेलन में भारत की बेटी का जोरदार भाषण, कहा- ‘हमारे भविष्य को संवारने में लगाए अपना पैसा और समय’
[ad_1]
नई दिल्ली: ग्लासगो में चल रहे COP26 सम्मेलन में दुनियाभर के तमाम नेता अपने अपने दम पर वह हर एक कदम उठाने के वादे कर रहे हैं जिससे कार्बन उत्सर्जन में कटौती लाई जा सके. सम्मेलन में अगले कुछ वर्षों के लिए नए लक्ष्य भी तैयार किए गए हैं. इस बीच सीओपी 26 में भारत की एक 15 वर्षीय बेटी विनीशा उमाशंकर का भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है. सम्मेलन में शामिल होने आए विश्व के बड़े बड़े नेताओं से विनीशा ने कहा कि उसकी पीढ़ी के लोग दुनिया के नेताओं से नाराज हैं क्योंकि इन्होंने सभी से झूठे और खोखले वादे किए हैं. विनीशा तमिलनाडु की रहने वाली है.
विनीशा उमाशंकर COP26 सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रिंस विलियम चार्ल्स के निमंत्रण पर पहुंची थी. विश्व स्तर के मंच से दिया गया उनका भाषण सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. विनीशा के इस भाषण के बाद अब लोग उनकी तुलना ग्रेटा थनबर्ग से कर रहे हैं जो कि एक फेमस पर्यावरणविद हैं. विनीशा तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई की रहने वाली हैं. उनके पिता एक बिजनेस कंसल्टेंट हैं. विनीशा की मां संगीता एक स्कूल टीचर हैं. विनीशा ने कहा कि मैं यहां फ्यूचर के बारे में बात नहीं करूंगी क्योंकि मैं ही भविष्य हूं.
यह पहला मौका नहीं है जब विनीशा चर्चा में बनी हुई हैं. इससे पहले वह मात्र किताबों की मदद से सोलर आयरनिंग कार्ट बनाने को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई थीं. इसके बाद से उन्होंने अपना पूरा ध्यान पर्यावरण के मुद्दों की तरफ केंद्रित करना शुरू कर दिया था.
Brilliant. I’m an admirer of @GretaThunberg but I think Vinisha has the potential to be listened to by a greater variety of audiences. Her voice—as she says—is not one of anger. She has a presence & articulation that seems mature, balanced & wise. pic.twitter.com/ZwQBRturbS
— anand mahindra (@anandmahindra) November 5, 2021
ग्लासगो सम्मेलन में विनीशा के धमाकेदार भाषण की हर कोई तारीफ कर रहा है फिर चाहे वह कोई राजनेता हो या फिर कोई बिजनेसमैन. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी विनीशा की जमकर प्रशंसा की है और वह पर्यावरण के संरक्षण में उन्हें एक अहम कड़ी मान रहे हैं.
विनीशा ने ग्लासगो COP26 के मंच से कहा विश्व के नेताओं से कहा कि आज मैं यह कहना चाहती हूं कि हमें बाते बंद करके काम शुरू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया का भविष्य हैं इसलिए आप सभी लोगों को हमारे विचारों, परियोजनाओं का समर्थन करने की जरूरत है. हमें अब पुरानी बहसों को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए क्यों कि अब एक नए भविष्य के लिए एक नई दृष्टिकोण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आपको अपना पैसा और अपना समय हमारे भविष्य को संवारने में लगाना चाहिए. विनीशा के इस भाषण को पीएम मोदी, यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सुना.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link