उत्तराखंड

VIDEO: जब 3 साल की बच्ची करने लगी हाथिनी का दूध पीने की कोशिश, फिर…

[ad_1]

गोलाघाट (असम): जंगली जानवरों और इंसानों के बीच प्यार के कई किस्से देखने को और सुनने को मिलते हैं. असम (Assam) में 3 साल की मासूम बच्ची हाथिनी (Elephant) के साथ खेलती हुई नजर आई. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बच्ची का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें यह छोटी सी जान हाथिनी का दूध पीने की कोशिश कर रही है और उसके साथ खेल रही है. हैरानी की बात है कि हाथिनी भी बच्ची के प्रति मातृत्व भाव दिखा रही है.

इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो असम के गोलाघाट जिले का है. जहां हर्षिता बोरा नाम की 3 साल की मासूम बच्ची आंगन में हाथिनी के साथ खेल रही है और उसका दूध पीने की कोशिश कर रही है. खेलते-खेलते कभी हर्षिता हाथिनी को दुलारती है. कभी उसके आगे पीछे घूमती है. हाथिनी के साथी बच्ची का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई अच्छे कमेंट्स किए.

दरअसल हाथी जैसे विशालकाय जानवर के पास जाने से लोगों को अक्सर डर लगता है लेकिन ये बच्ची बेफिक्र होकर हाथिनी के साथ खेल रही है और उसका दूध पीने की कोशिश कर रही है. जिसे देखकर कई यूजर्स हैरान हैं. मासूम हर्षिता इस हाथिनी को प्यार से बीनू बुलाती है. दरअसल असम का गोलाघाट जिला हाथियों के लिए काफी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: नन्ही हर्षिता और 54 साल की मादा हाथी की दोस्ती, देखिए प्ले पार्टनर की जोड़ी

पिछले कुछ समय से यहां इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई. इस इलाके में कुछ घटनाओं में हाथियों इंसानों को मार डाला. ऐसे में हाथिनी के साथ बच्ची की ये तस्वीरें वाकई हैरान करने वाली हैं.

Tags: Social media, Viral video

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *