उत्तराखंड

Videos: चेन्‍नई में रात भर हुई बारिश से सड़कों पर ‘बाढ़’, 2015 के बाद फिर बने खराब हालात

[ad_1]

चेन्नई. चेन्नई (Chennai) और उपनगरीय इलाकों में रात भर भारी बारिश (Chennai Rains) हुई, जो अब भी जारी है जिससे जगह-जगह जलजमाव (Heavy Rain) हो गया है. इस बीच चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी के बीच अधिकारियों ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की. अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करने वाले चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों में भरे बारिश के अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए इन्हें खोला जाएगा.

शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी है. कुछ लोगों का कहना है कि शहर में 2015 के बाद अब भारी बारिश हुई है.

चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई और रात भर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई.

बारिश के कारण चेन्‍नई के कोरातुर, पेरंबूर, पोरूर, पूनामल्‍ले, कोडमबक्‍कम, अन्‍ना सलाई, टी नगर, अदयर, पेरुंगुडी और ओएमआर में भी जलजमाव हुआ है. इसके चलते चेन्‍नई के अलग-अलग हिस्‍सों में रहने वाले लोगों ने कई वीडियो भी बनाकर डाले हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में VAT पर रार! जानें जयपुर, कोटा, उदयपुर और श्रीगंगानगर में पेट्रोल के रेट

रविवार सुबह 7 बजे तक चेन्‍नई में 207 एमएम बारिश हो चुकी थी. नुनगमबक्‍कम में 145 एमएम बारिश हुई, विलिवक्‍कम में 162 एमएम और पुझल में 111 एमएम बारिश हुई.

चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए, तिरुवल्लुर कलेक्टर ने घोषणा की कि रविवार सुबह 11 बजे पुझल जलाशय से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. कलेक्टर ने ट्वीट किया, ‘यह सलाह दी जा रही है कि नहर के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *