उत्तराखंड

विजय रुपाणी का इस्तीफा भाजपा की अंदरूनी लड़ाई और मोदी-शाह की विफलता का नतीजा: कांग्रेस

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद शनिवार को दावा किया कि इस घटनाक्रम से विभिन्न राज्यों में भाजपा की अंदरूनी लड़ाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की विफलता सामने आई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब गुजरात को ‘भाजपा से मुक्ति दिलाने’ का समय आ गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘दो चीजें आज सामने आई हैं. पहली यह कि सभी भाजपा शासित राज्यों में अंदरूनी लड़ाई है, चाहे वह गुजरात हो, उत्तर प्रदेश हो, मध्य प्रदेश हो, असम हो या हरियाणा हो. दूसरी यह है कि भक्त मीडिया भाजपा में चल रही आपसी लड़ाई से बेखबर बना हुआ है क्योंकि उसका काम सिर्फ विपक्षी शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित रहना है.’

विधानसभा चुनाव से महीनों पहले CM विजय रुपाणी ने क्यों दिया इस्तीफा? इनसाइड स्टोरी

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘यह मोदी और अमित शाह की विफलता को दिखाता है. उनके द्वारा बनाये गए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पांच वर्ष के बाद गुजरात और उसके लोगों को निराश किया. इसकी जिम्मेदारी मोदी जी की भी है.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘गांधी-पटेल की कर्मभूमि से कुटिल भाजपा एवं उसके नेतृत्व से मुक्त दिलाने का समय आ गया है.’ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, बी एस येदियुरप्पा के बाद अब, विजय रुपाणी भी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे.’

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, कहा- दायित्व बदलते रहते हैं

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के मुख्यमंत्री के पद से रुपाणी ने किन कारणों से इस्तीफा दे दिया है, जहां 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं.

रुपाणी (65) पहली बार सात अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दूसरी बार राज्य की बागडोर संभाली.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *