उत्तराखंड

Viral Video: सड़कों का हाल बताती कश्मीर की ये नन्ही रिपोर्टर, सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए कायल

[ad_1]

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देश के कोने-कोने से कुछ अच्छे वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी ये वीडियो हंसाते हैं तो कभी लोगों को कुछ करने की प्रेरणा देते हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की एक मासूम बच्ची का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. जिसमें यह बच्ची बतौर रिपोर्टर अपने इलाके में बारिश की वजह से खराब हुई सड़कों का हाल बता रही है. इस मासूम बच्ची का यह अंदाज यूजर्स को इतना पसंद आया है कि हर कोई कमेंट के जरिए इसकी तारीफ कर रहा है. सोशल साइट्स पर यह वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

पिंक जैकेट और हाथ में माइक्रोफोन लिए यह बच्ची अपने इलाके की खराब सड़कों का हाल बता रही है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह बच्ची कौन है और कश्मीर में यह वीडियो कहां से लिया गया है. इस वीडियो में यह बच्ची इस बात की शिकायत कर रही है कि उसके इलाके में बारिश के कारण सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि मेहमानों को अपने में भी परेशानी हो रही है.


खास बात है कि इस मासूम लड़की ने एक न्यूज रिपोर्टर की तरह वॉक थ्रू करके अपने इलाके की सड़कों का हाल बताया. ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूजर ने लिखा कि मिलिये कश्मीर घाटी की सबसे युवा रिपोर्टर से. मोबाइल से बनाए गए 2 मिनट लंबे वीडियो में इस बच्ची ने बारिश से बदहाल सड़कों का पूरा हाल बताया. इस दौरान सड़कों पर गंदगी फेंकने पर इस लड़की ने लोगों को फटकार भी लगाई.

यह भी पढ़ें: भटकते-भटकते को मिला दूसरी दुनिया का दरवाजा, इससे पहले नहीं गई थी किसी की नज़र

दरअसल जम्मू-कश्मीर में हाल ही में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से सड़कें जाम होने से यातायात बाधित हुआ और अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ा.

कश्मीर घाटी की इस नन्ही रिपोर्टर के वीडियो को ट्विटर पर काफी यूजर्स ने लाइक और शेयर किया. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यू मिल चुके हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब कश्मीर घाटी के किसी बच्चे ने स्थानीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. इससे पहले भी कुछ बच्चों ने इस तरह के वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

Tags: Jammu kashmir, Viral video



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *