बंगाल सहित 5 राज्यों में राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) राज्यसभा (Rajya Sabha) की खाली हईं 6 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को उपचुनाव (By-Polls) कराने की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की 1-1 और तमिलनाडु की 2 सीटों पर चुनाव होगा. इसी तरह बिहार विधानसभा परिषद की 1 सीट के लिए 4 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक तमिलनाडु से 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा की सीट खाली है. राज्यसभा सदस्य के तौर पर केपी मुनुसामी का कार्यकाल 2026 तक था. मुनुसामी के अलावा तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा की एक और सीट खाली है. आर. वैथीलिंगम का कार्यकाल साल 2022 तक था.
Election Commission of India to hold Rajya Sabha bypolls for six seats – one each in West Bengal, Assam, Maharashtra & Madhya Pradesh & two seats in Tamil Nadu on October 4
Bypolls for an Assembly Council seat in Bihar to be held on October 4 pic.twitter.com/wj2AU0l7yv
— ANI (@ANI) September 9, 2021
इसे भी पढ़ें :- West Bengal Bypolls: ममता बनर्जी को फिर खुली राह देगी कांग्रेस, भवानीपुर से नहीं उतारेगी उम्मीदवार- सूत्र
इसी तरह पश्चिम बंगाल में मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे के बाद से एक सीट खाली है. मानस रंजन भूनिया ने 6 मई 2021 को इस्तीफा दिया था. मानस भुनिया अब ममता सरकार में मंत्री हैं. असम की बात करें तो यहां पर बिसजित डमरे के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन के बाद से एक सीट खाली है. मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं.
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली हाईकोर्ट में स्वामी चक्रपाणि की याचिका खारिज, अदालत ने चुनाव आयोग को आदेश देने से किया इनकार
चुनाव आयोग के मुताबिक, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी और 22 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अक्टूबर को जहां वोटिंग होगी वहीं उसी दिन वोटो की गिनती भी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link