Weather in Himachal: हिमाचल में दो दिन से खिल रही धूप, अब 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट
[ad_1]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश (Rain) का अनुमान जताया गया है. तीन दिन के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है और बारिश की संभावना जताई गई है.
हालांकि, बीते कुछ दिन से सूबे में मॉनसून (Monsoon) की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है. लेकिन जिला प्रशासन अलर्ट पर है. मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा. हिमाचल प्रदेश में 23 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. विभाग ने 19 अगस्त के लिए मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-अंधड़ का अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 और 21 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बढ़ने लगा पारा
मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने से पारा चढ़ना शुरू हो गया है. अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. ऊना में अधिकतम तापमान 36.8, बिलासपुर 34.0, सुंदरनगर 33.0, भुंतर 33.1, चंबा 32.1, कांगड़ा 32.1, हमीरपुर 32.8, सोलन 31.0, धर्मशाला 27.8, शिमला 25.4, कल्पा 24.9, केलांग 24.3 और डलहौजी में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
हिमाचल प्रदेश में 23 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.
प्रशासन ने चेताया
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट पर जिला प्रशासन अपने सभी क्षेत्रों में सभी विभागों को अलर्ट पर रखता है, ताकि किसी तरह से आपदा के नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं जहां भी सड़कें अवरुद्ध होंगी, उन्हें समय पर खोला जाए ताकि किसी व्यक्ति को परेशानी न हो वहीं आईपीएच और विद्युत विभाग को भी, अलर्ट पर रखा गया है ताकि पानी और बिजली की आपूर्ति सुचारू रुप से रखा जा सके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link