Weather Report: हिमाचल में मौसम की स्टीक जानकारी के लिए लगेंगे दो और डॉप्लर राडार
[ad_1]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम की स्टीक जानकारी देने के लिए दो और डॉप्लर राडार स्थापित किए जाएंगे. यह राडार मंडी और चंबा जिला में स्थापित किए जाएंगे. डॉप्लर राडार स्थापित होने से प्रदेश में तीन से पांच घंटे पहले मौसम की स्टीक जानकारी मिल पाएगी. यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने दी है. उन्होंने कहा कि डॉप्लर राडार स्थापित करने के लिए दोनों स्थानों पर सामग्री पहुंचाई गई है, जिन्हें दो से तीन माह तक स्थापित किया जाएगा.
कुफरी में लग चुका है राडार
उन्होंने बताया कि इससे पहले शिमला के साथ लगते कुफरी नामक स्थान पर डॉप्लर राडार स्थापित किया गया है, जिससे 100 किलोमीटर के दायरे में बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है. अब पूरे प्रदेश को कवर करने के लिए दो और नए डॉप्लर राडार स्थापित किये जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार के साथ बातचीत कर स्थापित किया जा रहा है.
मंडी के शिकारी देवी और चंबा में स्थापित होगा डॉप्लर राडार
निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मंडी जिला में शिकारी माता मंदिर और चंबा में दूसरा डॉप्लर राडार स्थापित किया जाना है. इन दोनों जगह के लिए राडार स्थापित करने की सामग्री पहुंचा दी गई है, जिसे जल्द स्थापित कर सुचारु किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इन राडार के स्थापित होने से सौ- सौ किलोमीटर क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाएगा ताकि समय रहते होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. राडार के स्थापित होने से तीन से पांच घंटे पूर्व ही सूचना मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र का पूरे प्रदेश में मौसम की स्टीक जानकारी देने के लिए राडार स्थापित किए जा रहे हैं.
तीन डॉप्लर राडार स्थापित करने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल
हिमाचल प्रदेश इस तरह का पहला राज्य होगा जो तीन डॉप्लर राडार स्थापित कर मौसम की स्टीक जानकारी देगा. इससे न केवल मौसम की स्टीक जानकारी मिल पाएगी, बल्कि किसानों और बागवानों को भी मौसम की सही जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश में बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं की घटनाएं हुई हैं. ऐसी घटनाओं का सही समय पर पता लगाने के लिए राडार से सहायता मिलेगी और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link