Weather Update: मानसून की वापसी के कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ से बढ़ी ठंड, जानें मौसम का हाल
[ad_1]
नई दिल्ली. मानसून (Monsoon) की वापसी का असर अब पहाड़ों (Mountains) पर दिखाई देने लगा है. मानसून की वापसी के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है. उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में अगले सप्ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्यादा ठंड का अहसास होगा.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ‘ला नीना’ के चलते ही देश में अभी से कड़ाके की ठंड पड़ती दिखाई दे रही है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस साल पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी और उत्तर-पूर्व एशिया में तापमान काफी नीचे चला जाएगा. भारत में जनवरी और फरवरी में देश के कुछ उत्तरी इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र में ला नीना उभर रहा है. ला नीना का सीधा असर तापमान पर पड़ता दिखाई पड़ रहा है. ऐसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही इस साल कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी कर दी है.
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में कई जगह बर्फबारी होने के कारण सर्दी बढ़ती जा रही है. हिमाचल प्रदेश के मनाली की ऊंची चोटियों सहित लाहौल में कई स्थानों, दक्षिण और उत्तरी कश्मीर में मध्यम बर्फबारी की जानकारी मिली है. इसी तरह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग, राजौरी में मुगल रोड, पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के पास भी बर्फ गिरने की वजह से सर्दी बढ़ गई है. उत्तराखंड में भी कई जगहों पर बर्फ गिरने की वजह से दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह और शाम के समय काफी ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर सहित इन राज्यों में ठंड ने दी दस्तक
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट महसूस की जाने लगी है. आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link