Weather Update: मध्य प्रदेश पर आज मेहरबान हो सकते हैं बादल, विदर्भ में अति भारी बारिश के आसार
[ad_1]
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में भी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, पुडुचेरी और करईकल में भी तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है.
केरल के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भाषा के अनुसार, आईएमडी ने केरल के एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने राज्य के मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया और उनसे कहा है कि वे 26 जुलाई तक समुद्र में न जाएं. मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा था, ‘ केरल तट और इसके आसपास 40-50 किमी प्रति घंटे और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. ऊपर उल्लेखित अवधि में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है.’ वहीं कन्नूर में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बारिश से तबाही: कोंकण में रेल सेवा प्रभावित होने से 6000 यात्री फंसे, नदियां उफान पर
ओडिशा में चेतावनी
भाषा के मुताबिक, मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वानुमान जताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी और मध्य बंगाल की खाड़ी वाले इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश हो सकती है. इसने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओडिशा के कई इलाकों में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि बारिश से जहां कृषि को फायदा मिलेगा, खास तौर पर खरीफ फसलों को वहीं राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है.
भारी बारिश के चलते मुंबई में रेल सेवा और यातायात खासा प्रभावित हुआ है. खबर है कि शहर में लंबी दूरी की कम से कम 34 ट्रेनें रद्द की गई हैं. 26 के रास्ते बदले गए हैं और पटरियों को नुकसान पहुंचने के चलते 34 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम ठाकरे से बात की. उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link