उत्तराखंड

Weather Update: तमिलनाडु को आज भी बारिश से राहत नहीं, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

[ad_1]

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि राज्य में आज भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, केरल (Kerala) और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. IMD ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत और उससे सटे मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

IMD ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और यानम और रायलसीमा और केरल और माहे में भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम और रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ बिजली के आसार हैं.

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही दबाव में बदल सकता है और अगले कुछ दिनों में पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है. चेन्नई और आसपास के जिलों जैसे चेंगलपेट में मंगलवार को बारिश में कमी आई लेकिन तमिलनाडु के नागापट्टिनम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई.

यह भी पढ़ें: भयावह हुए हालात : चेन्नई में रेड अलर्ट, पुडुचेरी में स्कूल बंद, आंध्र में भीषण बारिश की आशंका

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुबह से शुरू होकर रात 9.30 बजे (नौ नवंबर) तक कराईक्कल में लगभग 20 सेंटीमीटर और नागपट्टिनम में लगभग 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई और ‘ऐसे क्षेत्रों में बारिश जारी रह सकती है.’ चेन्नई और आसपास के उत्तरी क्षेत्रों में मंगलवार रात तक ज्यादातर हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि, छह नवंबर की रात से सोमवार तक भारी बारिश के चलते चेन्नई और उपनगरों में जल-जमाव हो गया.

जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि बांधों से जल प्रवाह और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कदम उठाए गए हैं. तमिलनाडु राजभवन ने एक ट्वीट में कहा कि राज्यपाल आर एन रवि ने ‘तमिलनाडु के लोगों से अगले कुछ दिनों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर सतर्क रहने और एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया है. प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को गैर-जरूरी आवाजाही से बचना चाहिए.’

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *