उत्तराखंड

Weather Update: दिल्ली में 3.4 डिग्री पहुंचा पारा, अगले दो दिन इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

[ad_1]

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Cold) से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. भारत के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में शीत लहर (Cold Wave) का कहर 21 दिसंबर तक जारी रहेगा. इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी व उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाके शामिल हैं. भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) के साइंटिस्ट ने यह जानकारी दी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में लोधी रोड पर रविवार को सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी और उसके बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अगले 2 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और पंजाब व हरियाणा में भी 23 और 24 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी रहेगा.

आईएमडी ने अनुमान जताया है कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. देश के मैदारी भागों में सबसे कम तापमान राजस्थान के चुरु में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सीकर में (-2.5) और अमृतसर में (-0.5) डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें:  Alert! देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई

दिल्ली में और बढ़ी ठिठुरन, रैन बसैरों में भीड़
इससे पहले शनिवार को राजधानी दिल्ली में न्यूतनम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया था. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान था. उधर, कड़ाके की ठंड और शीत लहर की वजह से रैन बसेरों में बेघर लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में शीत लहर की चेतावनी के साथ-साथ रविवार और सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बच्चों व बुजुर्गों को सुबह-शाम की सैर से बचने की भी सलाह दी है. दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.

कश्मीर में झीलों पर जमी बर्फ की चादर
वहीं जम्मू-कश्मीर में भी ठंड का कहर जारी है और मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने का अनुमान जताया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो
शहर में अभी तक इस मौसम का सबसे कम तापमान है. उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में शून्य से 7.5 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में तापमान शून्य से 8.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 6.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण घाटी के कई इलाकों में पानी आपूर्ति की लाइनों में बर्फ जम गयी और साथ ही कई जलाशयों में भी बर्फ की चादर चढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में पारा गिरने के साथ ही और अधिक सर्द रातों का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक हल्की से मध्यम हिमपात की भी संभावना है. देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, शीत लहर और घने कोहरे की वजह से जनजीवन और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. दरअसल सर्द मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसे हालात में बाहर टहलने से बचें, अलाव जलाएं और गीले होने पर तुरंत कपड़े बदलें. नहाने और पीने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. त्वचा पर तेल और कोल्ड क्रीम लगाएं. खाने में विटामीन सी युक्त भोजन लें और सूप का सेवन करें.

Tags: Cold in delhi, Cold wave, IMD alert



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *