उत्तराखंड

Weather Updates: दक्षिण भारत के राज्यों में अभी 4-5 दिन जारी रहेगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

[ad_1]

चेन्नई. बारिश और बाढ़ से परेशान दक्षिण भारतीय राज्यों (South Indian State) को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department) के अनुसार बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है और इसके प्रभाव से हवा का निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और दक्षिणी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण पश्चिम और इससे लगे दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. विज्ञप्ति में बताया गया, इसके प्रभाव के चलते अगले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर श्रीलंका और दक्षिण तमिलनाडु क्षेत्र की तरफ बढ़ने की संभावना है.

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, यानम, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में हल्की से मध्यम, छिटपुट स्थानों पर या व्यापक स्तर पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग ने बताया कि 24 और 25 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु तट पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं. मछुआरों को इन इलाकों में समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है.

कर्नाटक में हुई 129 मिलीलीटर बारिश
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में दबाव बनने और चक्रवाती हवाओं के कारण दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में नवंबर महीने में भारी बारिश हुई है. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने कहा कि राज्य में नवंबर में 129 मिलीमीटर बारिश हुई, जो इस महीने में होने वाली औसत बारिश से 271 फीसदी अधिक है.

कर्नाटक में 24 लोगों की मौत
कर्नाटक में एक नवंबर से 21 नवंबर के बीच भारी बारिश से व बाढ़ से 24 लोगों की जान जा चुकी है, 658 मकानों को पूरी तरह जबकि 8,495 मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची. इस दौरान लगभग 200 जानवर मारे गए. ताजा बारिश से 3,79,501 हेक्टेयर फसलों और 30,114 हेक्टेयर भूमि पर फलों व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. वहीं आंध्र प्रदेश में भी बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा है. कड़पा और अनंतपुरमु जिलों में पिछले शुक्रवार से बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *