अनाथ बच्चों का कल्याण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा
[ad_1]
नई दिल्ली. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि अनाथ बच्चों का संरक्षण और कल्याण सुनिश्चित करना लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज के इस कमजोर तबके का समग्र एवं प्रभावी संरक्षण की जरूरत है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने ‘फोर्स फॉर ऑर्फन राइट्स एंड कम्युनिटी इम्पावरमेंट’ (फोर्स) के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की. ये बच्चे राज्यसभा सदस्य बी. प्रकाश के साथ नायडू से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे.
बयान के मुताबिक, बाद में उप राष्ट्रपति अनाथ बच्चों के मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के संज्ञान में भी लाए.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link