उत्तराखंड

क्या है DART MISSION? आखिर क्यों धरती को बचाने का प्रयोग कर रहा नासा

[ad_1]

What Is Dart Mission: अगर आप हॉलीवुड की फिल्मों के शौकीन रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको ब्लैकबस्टर फिल्म अर्मागेड्डोन (Armageddon) याद होगी. इस फिल्म में एक्टर ब्रूश विलिस (Bruce Willis) और बेन एफलेक (Ben Affleck) एक एस्टेरॉयड (asteroid) से धरती को बचाने के मिशन पर निकलते हैं. लेकिन इस फिल्मी कहानी को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा वास्तविक रूप देने जा रही है. दरअसल, नासा धरती को क्षुद्रग्रहों से ‘बचाने’ के लिए एक मिशन लॉन्च करने जा रही है जिसको DART MISSION नाम दिया गया है. इस मिशन के तहत नासा क्षुद्रग्रह को टक्कर मारकर नष्ट करने की योजना पर काम कर रहा है.

क्या है DART मिशन
DART का अर्थ है डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (The Double Asteroid Redirection Test). यह परीक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि यह पता किया जा सके कि अगर भविष्य में कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ता है तो क्या उसे नष्ट करने के लिए यह तकनीक काम आएगी या नहीं.

कैसे होगा परीक्षण
वैसे तो धरती को निकट भविष्य में ऐसे किसी एस्टेरॉयड से खतरा नहीं है लेकिन नासा फिर भी यह परीक्षण कर रहा है. DART मिशन के तहत नासा 24 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक अंतरिक्ष यान को एक एस्टेरॉयड से टकराएगा. नासा ने इसे प्लानेट्री डिफेंस नाम दिया गया है. इस परीक्षण अगले साल में होगा.

भारत की कोशिश से बदलेगी सूरत! अब अनुमान से कम गर्म होगी धरती, जानिए कैसे?

2500 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नासा ने DART मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. इस पूरे मिशन पर 33 करोड़ डॉलर यानी करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नासा के प्लानेट्री डिफेंस ऑफिसर लिंडले जॉनसन (Lindley Johnson) का कहना है कि हालांकि अभी तक ऐसे किसी एस्टेरॉयड के बारे में जानकारी नहीं मिली है जिससे आने वाले समय में धरती को नुकसान पहुंचाने वाला हो, लेकिन धरती के करीब अंतरिक्ष में बड़ी संख्या में एस्टेरॉयड हैं.

खतरे से पहले कार्रवाई का लक्ष्य
जॉनसन का कहना है कि नासा की कोशिश अपने ऐसी तकनीक विकसित करना है जिससे कि भविष्य में धरती को खतरा पैदा होने की स्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सके. हम ऐसी किसी स्थिति को आने देना नहीं चाहते हैं कि कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ने लगे और हम तब अपनी क्षमता का प्रयोग करें.

क्या है Molnupiravir; कोरोना के खिलाफ में जंग में कितना है कारगर? जानिए

इन दिन लॉन्च होने जा रहा DART अंतरिक्ष यान
इस मिशन के लिए DART अंतरिक्ष यान को इसी महीने की 23 तारीख को लॉन्च किया जा रहा है. इसे स्पेस एक्स फाल्कन 9 (SpaceX Falcon 9) रॉकेट से स्थानीय समय के अनुसार रात 10.20 बजे कैलिफोर्निया के वंदेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया जाएगा.

अगर सब कुछ तय समय से होता है तो यह अंतरिक्ष यान 68 लाख माइल यानी करीब एक करोड़ 10 लाख किमी की दूरी पर अगले साल 26 सितंबर और एक अक्टूबर को एक बड़े एस्टेरॉयड को टक्कर मारेगा.

नष्ट किया जाएगा Dimorphos Asteroid
नासा के इस डार्ट मिशन का लक्ष्य Dimorphos Asteroid है. इस एस्टेरॉयड का व्यास 525 फीट है. यह एक बड़े एस्टेरॉयड जिसका नाम डिडीमॉस (Didymos) है, का चक्कर काटता है.

धरती को कोई खतरा नहीं
जॉनसन का कहना है कि इनमें से किसी भी क्षुद्रग्रह से धरती को कोई खतरा नहीं है. लेकिन डार्ट मिशन के परीक्षम के लिए ये सबसे उपयुक्त निशाना हैं. क्योंकि इस पूरी घटना को धरती से टेलीस्कोप के जरिए देखा जा सकता है. इस टक्कर की तस्वीर भी ली जा सकेगी. इसके लिए इटैलियन स्पेस एजेंसी का सैटेलाइट डार्ट अंतरिक्ष यान के साथ भेजा जा रहा है. उस सैटेलाइट में मिनिएचर कैमरा (miniature camera) लगा है. उसी कैमरे से तस्वीर ली जाएगी. यह सैटेलाइट एस्टेरॉयड से अंतरिक्ष यान के टकराने से 10 दिन पहले उससे अलग हो जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *